newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: पाकिस्तान की आसमानी साजिश जारी, जम्मू-कश्मीर में बीती रात फिर उड़ते देखे गए 4 ड्रोन

Jammu-Kashmir: पाकिस्तान ने बीते महीने दो ड्रोन के जरिए जम्मू के एयरफोर्स बेस पर बम से हमला किया था। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में सेना के सभी प्रतिष्ठानों में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। बीते दिनों ही एक ड्रोन को मार गिराया गया। इसके जरिए पांच-पांच किलो के दो आईईडी पाकिस्तान की ओर से भेजे गए थे।

जम्मू। पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चार जंग में मात खाने के बाद उसने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकवादी घटनाएं कराने की कोशिश की। इसमें भी उसे सफलता नहीं मिली, तो अब वह आसमानी साजिश के तहत सीमा पार से ड्रोन भेज रहा है। बीती रात भी जम्मू-कश्मीर में चार जगह पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ हुई। सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा (SSP Samba Rajesh Sharma) के मुताबिक जिले के बाड़ी ब्राह्मणा इलाके में चार जगह आसमान में ड्रोन उड़ते देखे गए। पुलिस को इसकी जानकारी मिली, लेकिन कार्रवाई से पहले ही ड्रोन वापस पाकिस्तान के इलाके में चले गए। पाकिस्तान की ओर से हर रोज रात में ड्रोन भेजे जाते हैं। इनसे विस्फोटक, आईईडी और हथियारों की सप्लाई का काम किया जाता है।

drone

पाकिस्तान ने बीते महीने दो ड्रोन के जरिए जम्मू के एयरफोर्स बेस पर बम से हमला किया था। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में सेना के सभी प्रतिष्ठानों में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। बीते दिनों ही एक ड्रोन को मार गिराया गया। इसके जरिए पांच-पांच किलो के दो आईईडी पाकिस्तान की ओर से भेजे गए थे।

उधर, पंजाब के इलाके में भी ड्रोन के जरिए खालिस्तानी आतंकियों को पाकिस्तान की ओर से हथियार भेजे जाने के मामले सामने आए थे। सीमा पर बीएसएफ की जबरदस्त निगरानी की वजह से सारे हथियार बरामद कर लिए गए। ड्रोन की मदद से पंजाब के ड्रग तस्करों को पाकिस्तान की तरफ से उनके साथी हेरोइन और अफीम की खेप भी भेजते हैं।

BSF

पाकिस्तानी ड्रोन से निपटने के लिए बीएसएफ को चाक चौबंद किया गया है। ड्रोन को मार गिराने के हथियार भी बीएसएफ के जवानों को दिए गए हैं। बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से साजिशों वाले ये ड्रोन आने बंद नहीं हुए। हाल के दिनों में हर रोज ड्रोन भेजने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है।