newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swami Avimukteshwaranand On Akhilesh Yadav: ‘विनाशकाले…’, अखिलेश यादव के दुर्गंध वाले बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का निशाना

Swami Avimukteshwaranand On Akhilesh Yadav: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पहले अखिलेश यादव पर बीजेपी के नेताओं ने भी जोरदार निशाना साधा था। अब संतों की तरफ से भी अखिलेश यादव को दुर्गंध वाले बयान की आलोचना हो रही है। अखिलेश यादव ने गौशालाओं पर बयान देते हुए दुर्गंध और सुगंध पर बात कही थी। जिस पर बीजेपी के नेताओं ने भी अखिलेश यादव को निशाने पर लिया था।

वाराणसी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए विनाशकाले विपरीत बुद्धि कहा है। अखिलेश यादव ने बीते दिनों इत्र और दुर्गंध पर बयान दिया था। अखिलेश यादव के इसी बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ये बात कही है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इत्र के भारत आने के बारे में भी अपनी राय रखी और इसे विदेशी आक्रांताओं से जोड़ा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पहले अखिलेश यादव पर बीजेपी के नेताओं ने भी जोरदार निशाना साधा था। अब संतों की तरफ से भी अखिलेश यादव को दुर्गंध वाले बयान की आलोचना हो रही है। सुनिए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अखिलेश यादव के बारे में और क्या कहा।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते दिनों कन्नौज गए थे। वहां मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने यूपी सरकार की तरफ से स्थापित किए गए गौशालाओं पर बयान दिया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है। इसलिए वो गौशालाएं बना रही है। अखिलेश यादव ने आगे कहा था कि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है। इसलिए उसने इत्र पार्क स्थापित किए हैं। अखिलेश यादव लगातार यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। उनके बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया भी आती है। अखिलेश यादव इस बार दुर्गंध और सुगंध पर बयान देकर आलोचना के घेरे में आए हैं।

अखिलेश यादव के इत्र की सुगंध और गौशालाओं से दुर्गंध मामले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी निशाना साधा था। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा था कि किसान, खासकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे, तो समझाना चाहिए कि वो अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है। केशव मौर्य ने मुंशी प्रेमचंद का हवाला देते हुए कहा था कि कथा सम्राट ने भी लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे, तो अकाल तय है। केशव प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा था कि सपा बहादुर अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है। उनकी पार्टी का समाप्तवादी में तब्दील होना तय है।