Connect with us

देश

Ramcharitmanas Controversy: ‘मैं इन्हें शैतान, जल्लाद, आतंकी न समझूं’, स्वामी प्रसाद ने धर्मगुरुओं पर उठाए सवाल, लोगों ने ऐसे किए कमेंट

Ramcharitmanas Controversy: इसी बीच रामचरितमानस विवाद पर स्वामी प्रसाद मौर्य का फिर से रिएक्शन सामने आया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ”अगर किसी और धर्म का व्यक्ति किसी की गर्दन काटने या जीभ काटने का बयान देता तो यही धर्मगुरु संत-महंत उसे आतंकवादी कह देते हैं, लेकिन आज ये लोग मेरे सिर काटने, जीभ काटने की बात कर रहे हैं तो क्या मैं इन्हें शैतान, जल्लाद, आतंकी न समझूं।”

Published

नई दिल्ली। रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार मुश्किलों में घिर हुए है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू के पवित्र धर्मग्रंथ रामचरितमानस के कुछ चौपाई पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस में पिछड़ी जातियों, स्त्रियों और आदिवासियों को नीच का दर्जा दिए जाने की बात कही। उनके इस बयान को लेकर देशभर बवाल भी देखने को मिल रहा है।  इतना ही नहीं रामचरितमानस विवाद को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ में FIR भी दर्ज की गई। सपा नेता मौर्य का ये बयान पार्टी के लिए भी गले की फांस बन गया है। स्वामी प्रसाद अपने बयान पर भी कायम है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव विपक्ष के निशाने पर आ गए है। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस विवाद को लेकर अखिलेश ने किनारा कर रखा है और चुप्पी साधे हुए।

Swami Prasad

इसी बीच रामचरितमानस विवाद पर स्वामी प्रसाद मौर्य का फिर से रिएक्शन सामने आया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ”अगर किसी और धर्म का व्यक्ति किसी की गर्दन काटने या जीभ काटने का बयान देता तो यही धर्मगुरु संत-महंत उसे आतंकवादी कह देते हैं, लेकिन आज ये लोग मेरे सिर काटने, जीभ काटने की बात कर रहे हैं तो क्या मैं इन्हें शैतान, जल्लाद, आतंकी न समझूं।”

लोगों ने सपा नेता के बयान पर ऐसे किए कमेंट

स्वामी प्रसाद मौर्य अपने इस बयान को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है। यूजर्स सपा नेता को जमकर खरी-खरी सुना रहे है। एक यूजर ने लिखा, ”स्वामी प्रसाद मौर्य जी सच्चाई ये है कि तुमको कोई तवज्जो नहीं दे रहा था, इसलिए सुर्खियों मे आने के लिए आप ने इतना बड़ा कुकर्म किया है।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement