Delhi: पंजाब पुलिस से छूटकर घर पहुंचे बीजेपी नेता तजिंदर को पिता ने खुशी से लगाया गले, मिठाई खाकर बग्गा बोले- केजरीवाल…

तजिंदर ने पंजाब में गुरुग्रंथ साहिब के अपमान और कश्मीरी पंडितों के बारे में केजरीवाल के बयान का फिर हवाला दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को माफी मांगनी होगी। तजिंदर ने कहा कि वो अपनी जंग जारी रखेंगे, भले ही और कितने ही मुकदमे उनपर क्यों न लाद दिए जाएं।

Avatar Written by: May 7, 2022 8:38 am
tajinder 1

नई दिल्ली। दिनभर चले ड्रामे और दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और पंजाब पुलिस के बीच रस्साकसी के बाद दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा शुक्रवार आधी रात के बाद अपने घर पहुंचे। वहां समर्थकों का जमावड़ा लगा था। तजिंदर के पहुंचने पर लोगों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। इसके बाद घरवालों से मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ। घर के गेट पर ही तजिंदर को उनके पिता प्रीतपाल सिंह मिल गए। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। प्रीतपाल ने बेटे को देखते ही गले से लगा लिया। उनकी मां भी इस दौरान मौजूद थीं। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

tajinder 2

घरवालों से मुलाकात के बाद यहां मिठाई बंटने का सिलसिला शुरू हुआ। मिठाई के डिब्बे के बाद डिब्बे खुलने लगे। सबने तजिंदर और उनके घरवालों का मुंह मीठा कराया। समर्थकों ने तजिंदर की रिहाई के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं को धन्यवाद दिया। दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की भी जमकर तारीफ की। समर्थकों ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने जिस तरह इस मामले को हैंडल किया, उससे साफ है कि ये ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं के लिए काम करती है। मुलाकातों और मिठाई बंटने के दौर के बाद तजिंदर ने मीडिया से भी बात की।

tajinder 3

तजिंदर ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी AAP के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि किसी हाल में वो केजरीवाल को चैन से नहीं बैठने देंगे। तजिंदर ने पंजाब में गुरुग्रंथ साहिब के अपमान और कश्मीरी पंडितों के बारे में केजरीवाल के बयान का फिर हवाला दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को माफी मांगनी होगी। तजिंदर ने कहा कि वो अपनी जंग जारी रखेंगे, भले ही और कितने ही मुकदमे उनपर क्यों न लाद दिए जाएं।

Latest