newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Banerjee: ‘रामनवमी पर रैलियां निकालिए, लेकिन,’ चर्चा में ममता बनर्जी का वो बयान जब उन्होंने…!

Mamata Banerjee: इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक मोर्चे पर उठापठक का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं, इस पूरे मामले पर अब सीएम ममता बनर्जी का वो बयान चर्चा में गया है, जिसमें उन्होंने तंजिया लहजे में कहा था कि आप खुशी से निकालिए शोभा यात्रा, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि अभी रमजान का महीना चल रहा है।

नई दिल्ली। शोभायात्रा के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें प्रकाश में आ रही हैं, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वो कौन लोग हैं? जिनकी शह पर यह शरारती लोग रामनवमी के मौके पर अपनी नापाक करतूतों को अंजाम दे पा रहे हैं। खैर, यह जांच का विषय है कि आखिर कौन लोग रामनवमी के मौके पर अपनी नापाक करतूतों को अंजाम दे रहे हैं? बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शोभाय़ात्रा के दौरान ना महज पथराव किया गया, बल्कि आगजानी की भी वारदात को भी अंजाम दिया गया है। फिलहाल, पुलिस की ओर से इस तरह की हिंसात्मक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेज करने के संकेत दिए जा चुके हैं। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। लेकिन हिंसा को लेकर सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शरारती तत्व पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे हैं।

उधर, इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक मोर्चे पर भी उठापठक का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं, इस पूरे मामले पर अब सीएम ममता बनर्जी का वो बयान चर्चा में गया है, जिसमें उन्होंने तंजिया लहजे में कहा था कि, ‘आप खुशी से निकालिए शोभायात्रा, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि अभी रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में आप मुस्लिम इलाकों में जाने से परहेज करें’। ममता ने आगे कहा कि, ‘मैंने बीजेपी के लोगों को यह कहते हुए सुना है कि हम हथियार लेकर चलेंगे तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ऐसे लोगों से निपटने के लिए राज्य में कोर्ट है’। उधर, अब जिस तरह से राज्य में रामनवमी के मौके पर हिंसा की कई खबरें प्रकाश में आई हैं, तो ऐसे में कोर्ट क्या इस मामले का स्वत: संज्ञान लेती है। यह देखने वाली बात होगी।

वहीं, आपको बता दें कि सीएम ममता के इस बयान पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी। बीजेपी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने सुबह मंदिर में पूजा करने के बाद ममता पर सवाल उठाया। कहा कि पूरे देश में आज रामनवमी मनाई जा रही है, लेकिन हिंदुत्ववादी विचारों को लेकर ममता बनर्जी के नजरिए का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने राज्य में छुट्टी का भी ऐलान नहीं किया। हालांकि, हम राज्य स्थापना के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

वहीं, ममता के मंत्री अरूण रॉय ने बीजेपी के उक्त बयान का विरोध कर कहा कि बीजेपी जो कर रही है, वो बिल्कुल भी सही नहीं है। ममता ने दुर्गा पूजा को पूरी दुनिया में एक नई पहचान दिलाई है। उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी एक धर्मनिरपेक्ष नेता है, जो कि समाज के प्रत्येक लोगों के बारे में सोचती है।