newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conversation Between PM Narendra Modi And Elon Musk : पीएम नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच हुई बातचीत, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Conversation Between PM Narendra Modi And Elon Musk : मोदी और मस्क ने एक दूसरे से ऐसे समय पर बातचीत की है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत जारी है। इस लिहाज से मस्क और मोदी की वार्ता को पॉजिटिव नजरिए से देखा जा रहा है। इस बातचीत को लेकर इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि मस्क की कंपनी जल्द ही भारत में एंट्री करने वाली है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच आज फोन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में मोदी और मस्क की बैठक के दौरान शामिल विषयों पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई। प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर भी दोनों ने मंत्रणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मस्क के साथ टेलीफोनिक वार्ता की जानकारी पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

मोदी और मस्क ने एक दूसरे से ऐसे समय पर बातचीत की है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत जारी है। इस लिहाज से मस्क और मोदी की वार्ता को पॉजिटिव नजरिए से देखा जा रहा है। इस बातचीत को लेकर इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि मस्क की कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में एंट्री करने वाली है। एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ स्टारलिंक कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट चैड गिब्स और सीनियर डायरेक्टर रायन गुडनाइट समेत कुछ अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के अगले ही दिन मोदी और मस्क की बात को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।

बता दें कि भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने के लिए देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो ने मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ डील की है। इसके अलावा मस्क भारतीय कार बाजार में अपनी कंपनी टेस्ला के इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करना चाहते हैं। फरवरी में अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात हुई थी और तब मस्क और मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में संभावनाओं पर गहन विचार विमर्श किया था।