newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamil Nadu Youtuber Attack Case: चेन्नई में यूट्यूबर ने घर पर हमले और तोड़फोड़ में लिया तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष सेल्वापेरुंथगई का नाम, जानिए क्या लगाया आरोप और क्या मिला जवाब

Tamil Nadu Youtuber Attack Case: तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई पर एक यूट्यूबर ने अपने घर पर हमला और तोड़फोड़ कराने का आरोप लगाया है। यूट्यूबर सवुक्कु शंकर ने कहा कि उन्होंने दलित उद्यमियों को जेट रूटिंग मशीनों वाले वाहन के वितरण में बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया था। उन्होंने इस हमले को उस घोटाले के पर्दाफाश से जोड़ा है। इस मामले में तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष का भी बयान आया है।

चेन्नई। तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई पर एक यूट्यूबर ने अपने घर पर हमला और तोड़फोड़ कराने का आरोप लगाया है। यूट्यूबर सवुक्कु शंकर ने कहा कि उन्होंने दलित उद्यमियों को जेट रूटिंग मशीनों वाले वाहन के वितरण में बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया था। सवुक्कु ने कहा कि जेट रूटिंग मशीनों के दलित उद्यमियों के वितरण का ये कार्यक्रम तमिलनाडु और केंद्र की सरकारों ने प्रायोजित किया हुआ है। यूट्यूबर के मुताबिक ये योजना गरीबी रेखा से नीचे के लोगों और सफाईकर्मियों के लिए लाई गई है। यूट्यूबर सवुक्कु शंकर का आरोप है कि इस योजना का लाभ गरीबों को मिला ही नहीं।

यूट्यूबर सवुक्कु शंकर ने मीडिया से कहा कि सरकार की योजना गरीब दलितों के लिए है। जो उद्यमी बनना चाहते हैं, लेकिन योजना का लाभ जिनको मिला उनमें से करीब 130 लाभार्थी गरीबी रेखा से ऊपर हैं। यूट्यूबर का कहना है कि जब इस घोटाला के उन्होंने पर्दाफाश किया, तो चेन्नई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जब गिरफ्तार करने में नाकाम रहे, तो घर पर हमला कर तोड़फोड़ की गई। सवुक्कु शंकर ने कहा कि उनके घर हुई तोड़फोड़ की पूरी जिम्मेदारी वो सीधे तौर पर तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के. सेल्वापरुंथगई पर डाल रहे हैं। वहीं, सेल्वापरुंथगई का आरोप है कि सवुक्कु शंकर पैसा लेकर आरोप लगाते हैं। सेल्वापेरुंथगई का कहना है कि कानूनी तौर पर वो सवुक्कु शंकर के आरोपों का सामना करेंगे।

सवुक्कु शंकर के चेन्नई स्थित घर पर सोमवार को हमला और तोड़फोड़ की गई थी। सवक्कु शंकर ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि कुछ लोग सफाईकर्मी बताकर उनके घर में घुस गए। हमलावरों ने सीवेज का पानी चारों तरफ फैला दिया। फिर घर में तोड़फोड़ के बाद उनकी मां को गालियां भी दी। सवुक्कु शंकर का कहना है कि हमलावर बस में आए थे और उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंका गया। जब उनकी मां ने घर का दरवाजा नहीं खोला, तो हमला करने वाले पीछे के दरवाजे से घर में दाखिल हो गए।