नई दिल्ली। कोरोना संकट पूरी दुनिया में कोहराम मचाए हुए है। हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। भारत में जहां कोरोना के 70 हजार से अधिक मरीज हैं तो वहीं तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहां एक दिन में ही कोरोना ने 798 लोगों को अपनी चपेट में लिया। बता दें कि राज्य में एक दिन में 798 कोरोना मरीज मिलना, अपने आप में रिकॉर्ड संख्या है।
माना जा रहा है कि इतने मरीजों की संख्या मिलने से राज्य के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने दिल्ली से तमिलनाडु के लिए ट्रेन चलाने का विरोध किया। हालांकि, उनके विरोध को तवज्जो नहीं मिली। मंगलवार से स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही हैं, जिनमें से कुछ नई दिल्ली से तमिलनाडु भी जाएंगी। राज्य में अब तक 8002 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। सिर्फ महाराष्ट्र (17,752) और गुजरात (8,542) ही ऐसे राज्य हैं, जहां तमिलनाडु से ज्यादा कोरोना पीड़ित हैं।
तमिलनाडु में कोरोना के मामलों की बात करें तो राज्य में लगातार पांच दिन 500-500 से अधिक कोरोना पीड़ित सामने आए हैं। सरकार इस बढ़ी संख्या की एक वजह राज्य में अपेक्षाकृत ज्यादा टेस्ट को भी मान रही है। लेकिन यह सिक्के का एक पहलू भर है। तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार को लग रहा है कि ट्रेन शुरू होने से राज्य में कोविड-19 (Covid-19) का तीसरा दौर देखने को मिल सकता है।
दरअसल, शुरुआती दौर में तमिलनाडु में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले नहीं थे। फिर राज्य में तबलीगी जमात के करीब 1500 लोग पहुंचे। इनमें से कई ने अपने बारे में जानकारी भी नहीं दी। नतीजा तमिलनाडु में अचानक कोरोना के मामले बढ़ गए। इस बीच राज्य सरकार ने जांच की रफ्तार बढ़ाई। नए मामले और सामने आने लगे। फिर सामने आया कोयंबेडू सेक्टर। इस होलसेल मार्केट में बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। करीब 7000 लोगों को ट्रेस किया गया।
तमिलनाडु कोरोना के मामले में देश मे तीसरे नंबर पर आ गया है। राज्य में अब तक 2.54 लाख लोगों का टेस्ट सैंपल लिया जा चुका है। राज्य में औसतन रोज 12 हजार के करीब टेस्ट हो रहे हैं। सोमवार को पीएम मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि मई के अंत तक ट्रेन और हवाई यातायात को बंद ही रखना जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य को और ज्यादा आरटी-पीसीआर किट देने की मांग भी की।