
नई दिल्ली। मॉडल मानवी राज मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन से पुलिस की वैन में निकली। पुलिस मानवी के घर जाकर यह कंफर्म करेगी की सपोर्ट कौन से पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में आता है। वहीं, यह ओशिवारा पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में आता है या फिर अंबोली पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में आता है? मानवी का जो घर है, उसे कंफर्म करने के बाद उसके क्षेत्र को कंफर्म करने के बाद माननीय पुलिस स्टेशन जाकर के आरोपी तनवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी। अभी फिलहाल वह पुलिस के साथ उस जगह पर गई है, जहां पर उसे तनवीर ने धमकाया था और मिली जानकारी के मुताबिक उसे बंदूक भी दिखाया था। जिसके चलते मानवीय तनवीर के खिलाफ का मामला भी दर्ज किया जाएगा। इंटरव्यू में मॉडल मानवी ने मीडिया से कहा कि रांची पुलिस हमें स्टेटमेंट के लिए बुलाया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंंगी। आइए, आगे हम आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।
जानिए पूरा माजरा
मॉडली मानवी ने तनवीर पर आरोप लगाया था कि वह मॉडलिंग कंपनी के आड़ में अश्लीलता का कारोबार करता है। मॉडल को अश्लील तस्वीरें लेने के लिए बाध्य करता है और उनका कारोबार करता है। इतना ही नहीं, मॉडल मानवी ने तनवीर पर तनवीर पर जबरन धर्मांतरण करने का भी आरोप लगाया था। लेकिन बाद में तनवीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर मॉडल द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे खारिज करद दिया था।
तनवीर ने अपनी सफाई में कहा था कि मॉडल अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मुझे ब्लैकमेल कर रही है। दरअसल, उनसे मेरी कंपनी को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान पहुंचाया है और अब जब मैं उससे भरपाई की रकम मांग रहा हूं, तो मुझे अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर रही है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।