
नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर, जिन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया, को टाटा मोटर्स की ओर से एक शानदार उपहार मिला है। ओलंपिक में उनकी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए, टाटा मोटर्स ने उन्हें अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv गिफ्ट की है। यह कार उन्नत फीचर्स से लैस है और आधुनिक डिजाइन के साथ बाजार में उतारी गई है।
टाटा मोटर्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल TATA.ev ने इस खबर को साझा करते हुए कहा, “ओलंपिक में दोहरे पदक जीतने वाली भारत की पहली एथलीट, भारत की पहली एसयूवी Tata Curvv.ev को घर ले गईं! #WorldEVDay पर, हमें गर्व है कि हमने मनु भाकर को Curvv.ev सौंपा है।”
यह विशेष डिलीवरी टाटा मोटर्स के पहले ईवी-ओनली स्टोर – Tata.ev पर की गई, जो सेक्टर 14, गुरुग्राम में स्थित है। इस मौके पर मनु भाकर के साथ उनके माता-पिता राम किशन भाकर और सुमेधा भाकर भी मौजूद थे। तस्वीरों में मनु भाकर को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की चाबियां लेते हुए और कार के साथ पोज़ करते हुए देखा जा सकता है। उनके माता-पिता भी इस खास मौके पर बेहद खुश नजर आए।
India’s first athlete to win double-medals at the Olympics takes home India’s first SUV coupé!
This #WorldEVDay, we are proud to deliver the Curvv.ev to @realmanubhaker 💚
📍TATA.ev Sector 14 Store, Gurugram.#TATACURVVev #ShapedForYou #SUVCoupe #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/7kI4Tj4IXD— TATA.ev (@Tataev) September 9, 2024
Tata Curvv की कीमत और खासियत
टाटा मोटर्स ने हाल ही में Tata Curvv.ev को 17.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये तक जाती है। यह कार कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसमें दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं।
पहला विकल्प 45 kWh का छोटा बैटरी पैक है, जो क्रिएटिव, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड+ वेरिएंट्स में आता है। वहीं, लंबी दूरी वाला बैटरी पैक, बेस क्रिएटिव वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। मनु भाकर को मिली यह कार प्योर ग्रे शेड में है, जो अपनी शानदार लुक और फीचर्स के चलते बाजार में काफी चर्चा में है।