newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India: टाटा संस की हुई एयर इंडिया, वापस मिलते ही रतन टाटा ने लिखा ये भावुक पोस्ट

Air India: घाटे में चल रही इंडिया को लेकर आख़िरकार सरकार ने फैसला कर ही लिया। एक बार फिर लंबे वक्त के बाद एयर इंडिया का मालिकाना हक़ टाटा कंपनी को मिल ही गया। जानकारी के मुताबिक़, टाटा ग्रुप 18,000 करोड़ रुपए में इस कंपनी को फिर से खरीद लिया है।

नई दिल्ली। घाटे में चल रही इंडिया को लेकर आख़िरकार सरकार ने फैसला कर ही लिया। एक बार फिर लंबे वक्त के बाद एयर इंडिया का मालिकाना हक़ टाटा कंपनी को मिल ही गयाv जानकारी के मुताबिक़, टाटा ग्रुप 18,000 करोड़ रुपए में इस कंपनी को फिर से खरीद लिया है। इसका ऐलान फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) ने किया। टाटा के हाथ एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की कमान आएगी।


आप को बता दें कि टाटा समूह ने ही एयर इंडिया की शुरूआत की थी, मगर बाद में सरकार ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था। मगर एक बार फिर से टाटा समूह ने अपनी इस कंपनी को सबसे अधिक बोली लगाकर खरीद लिया है।

रतन टाटा ने एयर इंडिया का मालिकाना हक़ मिलने के बड्स ट्वीट करते हुए कहा कि टाटा ग्रुप के लिए एयर इंडिया की बोली का जीतना एक अच्छी खबर है। हमें इसे दोबारा पुनर्स्थापित करने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इस बात में कोई संदेह नही है कि टाटा ग्रुप को एविएशन सेक्टर में काम करने के लिए बड़ा बाजार मिलेगा।

जे आर डी टाटा के नेतृत्व में टाटा एयरलाइन को पूरी दुनिय में एक सम्मान जनक स्थान मिला था आज फिर टाटा के सामने एक नई उम्मीद है कि हम एक बार फिर एयर इंडिया को नए मुकाम पर ले जायेंगे। अगर आज  जे आर डी टाटा होते तो वे बहुत खुश होते। हम सरकार को भी धन्यवाद देते हैं जो इस तरह की नीति लेकर आई, जिससे प्राइवेट सेक्टर के लिए दरवाजे खुल गये।