
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाला में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा को हिरासत में ले लिया गया है। पहले सीबीआई विधायक से मामले में पूछताछ कर रही थी लेकिन अब उनको हिरासत में ले लिया गया है। आज तड़के ही विधायक को टीम उनके आवास से ही सीबीआई मुख्यालय ले गई है। बता दें कि सीबीआई बीते तीन दिन से टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा से लगातार पूछताछ कर रही थी। पूछताछ शुक्रवार से शुरू हुई थी जिसके बाद सोमवार तड़के सुबह उन्हें सीबीआई दफ्तर ले जाया गया है।
3 दिनों से सीबीआई कर रही पूछताछ
सीबीआई अधिकारियों की मानें तो जीवन कृष्ण साहा ने चालाकी दिखाते हुए अपने दोनों फोन तालाब में फेंक दिए थे, लेकिन टीम ने मुस्तैदी ने फोन्स को खोजना शुरू कर दिया। हालांकि सीबीआई की टीम के साथ एक ही फोन लगा है जबकि एक फोन की खोज जारी हैं। एक्सपर्ट फोन की कॉल डिटेल निकालने का काम कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक फोन का डेटा जल्द से जल्द निकालने की कोशिश एक्सपर्ट कर रहे हैं और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसी मामले में टीम ने 15 अप्रैल को कई जगहों पर छापेमारी की थी। टीम ने पुरबा मेदिनीपुर, कोलकाता,बीरभूम जिलों समेत डी.एल.एड कॉलेजों के ट्रस्ट के अध्यक्ष के घर और बाकी ठिकानों पर तलाशी ली थी।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बिभास के घर भी छापेमारी
सीबीआई के मुताबिक टीएमसी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बिभास अधिकारी के भी मामले में शामिल होने का शक है। उनके ठिकानों पर भी टीम छापेमारी कर चुकी है। सीबीआई ने ये जांच कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर शुरू की है। निर्देश के बाद से ही छापेमारी का दौर जारी है और सीबीआई लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है।