newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Technical Problem In Microsoft Server : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में टेक्निकल प्रॉब्लम, दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइंस तक की सेवाएं ठप

Technical Problem In Microsoft Server : माइक्रोसाफ्ट की तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए समस्या के बारे में बताया गया है। कंपनी के मुताबिक Microsoft 365 सर्विसेस पर असर पड़ा है और जल्द ही इसे सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है।

नई दिल्ली। माइक्रोसाफ्ट के सर्वर में आई टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सेवाएं बाधित हो गई हैं। दुनियाभर में बड़ी संख्या में माइक्रोसाफ्ट विंडोज पर चलने वाले सिस्टम इससे प्रभावित हुए हैं। इस बारे में माइक्रोसाफ्ट की तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए समस्या के बारे में बताया गया है। कंपनी के मुताबिक Microsoft 365 सर्विसेस पर असर पड़ा है और जल्द ही इसे सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। माइक्रोसाफ्ट के इंजीनियर्स ने समस्या के कारण का पता लगा लिया है और सुधार हो रहा है।

वहीं इस समस्या के चलते दुनियाभर में उड़ानें एक साथ प्रभावित हो गई हैं। अलग-अलग एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा है और हर कोई इस समस्या के चलते परेशानी झेल रहा है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि हमारे सिस्टम वर्तमान में Microsoft आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका प्रभाव अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं।

स्पाइस जेट की तरफ से भी कहा गया है कि वर्तमान में हम अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यात्मकताओं का प्रबंधन सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। परिणामस्वरूप, हमने सभी हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाओं को सक्रिय कर दिया है।

स्पाइसजेट ने कहा कि आगामी यात्रा योजना वाले यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे काउंटरों पर चेक-इन पूरा करने के लिए सामान्य से पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। हम इसके कारण होने वाली किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं और आपको आश्वस्त करते हैं कि हमारी टीमें इन मुद्दों को तुरंत हल करने के लिए हमारे सेवा प्रदाता के साथ लगन से काम कर रही हैं। इस दौरान आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद। अकासा एयरलाइंस की तरफ से भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी की गई है।