newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tej Pratap Visits Anushka Yadav’s House : अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे तेज प्रताप, कहा-हमें कोई रोकेगा थोड़े, पारिवारिक रिलेशन है

Tej Pratap Visits Anushka Yadav’s House : तेज प्रताप लगभग 7 घंटे तक अनुष्का यादव के घर में रहे। जब तेज वहां से बाहर निकल रहे थे तब मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और सवाल करने लगे। हालांकि एक पत्रकार ने तेज प्रताप से सवाल किया कि अनुष्का को घर कब ले जाएंगे तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली। तेज प्रताप यादव अपनी कार में बैठे और वहां से चले गए।

नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के लाल तेज प्रताप आज अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। तेज प्रताप यादव के अनुष्का के घर पहुंचने की खबर मीडिया को लग गई जिसके बाद तमाम मीडियाकर्मी वहां इकट्ठा हो गए। तेज प्रताप लगभग 7 घंटे तक अनुष्का यादव के घर में रहे। जब तेज वहां से बाहर निकल रहे थे तब मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और सवाल करने लगे। इस पर तेज प्रताप ने जवाब दिया कि हमारा पारिवारिक रिलेशन है इसलिए हम यहां आए हैं। हमें कोई रोकेगा थोड़े, हम तो सबसे मिलते जुलते रहते हैं।

हालांकि जब एक पत्रकार ने तेज प्रताप से यह सवाल किया कि अनुष्का को घर कब ले जाएंगे तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली। तेज प्रताप यादव अपनी कार में बैठे और वहां से चले गए। आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले अनुष्का यादव के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और बताया था कि वो दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। तेज प्रताप ने यह भी स्वीकार किया है कि वो अनुष्का को प्यार करते हैं। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को न सिर्फ अपनी पार्टी आरजेडी से निकाल दिया बल्कि उनको परिवार से भी बेदखल कर दिया।

तेज प्रताप यादव ने इंडिया टीवी चैनल को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा-प्रेम किया तो किया, कुछ गलत नहीं किया। हर किसी को प्रेम हो ही जाता है। जब उनसे यह पूछा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव में आप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या आरजेडी के सिंबल पर इस पर तेज ने कहा कि उस समय जो हालात होंगे उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। तेज ने कहा कि मेरा फोकस फिलहाल चुनाव पर है और उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि हम जहां से आए हैं जनता हमें वहीं पहुंचा देगी।