
नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके खबरों में रहने का कारण उनकी कार पर लगा झंडा है। दरअसल तेज प्रताप यादव ने अपनी गाड़ी से आरजेडी का झंडा हटाकर नया झंडा लगवाया है। इस झंडे में न तो आरजेडी का चुनाव चिन्ह लालटेन है और न ही लालू यादव की फोटो। इसमें सिर्फ तेज प्रताप की फोटो के साथ लिखा है टीम तेज प्रताप यादव। आरजेडी से निष्कासित होने के बाद अब इस नए झंडे को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या तेज प्रताप पार्टी और परिवार से बगावत करने जा रहे हैं।
तेजप्रताप यादव महुआ के लिए हुए रवाना, जन संवाद की करेगे शुरुआत, अपने आवास से निकलने से पहले तेजप्रताप ने अपनी गाड़ी पर लगे पार्टी के झंडे को बदला…#TejpratapYadav #TejashwiYadav #LaluYadav #RJD #BiharPolitics #BiharElections pic.twitter.com/pPJf7CPI6X
— News4Nation (@news4nations) July 10, 2025
तेज प्रताप इस नए झंडे वाली गाड़ी में बैठकर महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। तेज प्रताप ने बातों बातों में महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ने का भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ जनता के बस में रहने वाले लोग हैं। जनता जो चाहेगी, हम वही करेंगे। जनता की जहां से मांग होगी हम वहां से चुनाव लड़ेंगे। यह पूछे जाने पर कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप बोले, यह बाद में डिसाइड होगा। लालू के बड़े बेटे ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया वो महुआ के मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने आए हैं।
उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान महुआ को मेडिकल कॉलेज देने का वादा किया था। मैं जो वादा करता हूं उसे निभाता भी हूं। तेज प्रताप अभी हसनपुर से विधायक हैं, इससे पहले वो महुआ से भी विधायक रह चुके हैं। आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले अनुष्का यादव के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया था कि वो दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने कार्रवाई करते हुए तेज प्रताप को आरजेडी से तो निष्कासित कर ही दिया साथ ही परिवार से भी बेदखल करने का ऐलान कर दिया था।