newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tej Pratap Yadav Forced Policeman In Uniform To Dance : तेज प्रताप यादव ने वर्दी पहने पुलिसकर्मी से जबर्दस्ती कराया डांस, कहा-ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे

Tej Pratap Yadav Forced Policeman In Uniform To Dance : बीजेपी ने तेज प्रताप पर निशाना साधते हुए पूरे लालू परिवार को घेरा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, जैसा बाप, वैसा बेटा। जंगल राज मानसिकता इनके डीएनए में है। वहीं अमित मालवीय बोले, सत्ता गए दशकों हो गए, लेकिन राजद के राजकुमार की अकड़ अब तक नहीं गई।

नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री तेज प्रताप यादव किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। अब होली पर एक बार फिर तेज प्रताप ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं तेज प्रताप की इस हरकत पर बीजेपी लालू परिवार पर हमलावर हो गई है। दरअसल तेज प्रताप यादव ने पटना में अपने आवास पर होली का कार्यक्रम रखा। रंग बिरंगे रंगों में रंगे तेज प्रताप ने वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी जो वर्दी में था और संभवत: उनकी सुरक्षा में तैनात होगा उसको जबर्दस्ती डांस कराया। इतना ही नहीं तेज प्रताप ने उस पुलिसकर्मी ये बड़े रौब से कहा, ऐ सिपाही, ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।

उधर, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेज प्रताप के इस व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लालू यादव को भी घेरते हुए कहा, जैसे पिता वैसे पुत्र। पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार की सत्ता थी, बिहार को जंगलराज बनाए रखा था। उन्होंने कानून को अपने इशारों पर नचाया। अब वह सत्ता से बाहर हैं लेकिन उनका डीएनए वही है, वह जंगलराज वापस लाना चाहते हैं। कानून और वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के बजाय, तेज प्रताप यादव ने वर्दी पहनने वाले व्यक्ति का जो अपमान किया है, उससे पता चलता है कि जंगल राज उनकी मानसिकता और डीएनए में है।

पूनावाला ने आगे कहा कि तेज प्रताप को यह समझना चाहिए कि बिहार अब बदल गया है। अब यहां सुशासन है। वहीं बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि होली के एक कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज यादव ने एक ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल को धमकाया और उसे नाचने के लिए मजबूर किया। सत्ता गए दशकों हो गए, लेकिन राजद के राजकुमार की अकड़ अब तक नहीं गई।