newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अनुष्का से संबंध स्वीकारा, बोले- हर किसी को कभी न कभी प्यार हो जाता है…कीमत भी चुकाई

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव और अनुष्का की फोटो मई में सोशल मीडिया पर आई थी। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक किया गया। बाद में सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ शादी करते तेज प्रताप का वीडियो वायरल हुआ। फिर एक और फोटो वायरल हुई, जिसमें तेज प्रताप यादव के साथ अनुष्का यादव मांग में सिंदूर भरे दिखीं। फिर लालू यादव ने उनको आरजेडी और परिवार से हटाने का एलान किया था।

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने माना है कि वो अनुष्का यादव से प्रेम करते हैं। तेज प्रताप यादव ने न्यूज चैनल इंडिया टीवी से इंटरव्यू में कहा- हां, मुझे प्यार हो गया। हर किसी को कभी न कभी प्यार हो ही जाता है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि अनुष्का के साथ फोटो को उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनको नहीं लगता कि कोई गलती की। तेज प्रताप ने ये भी कहा कि जो भी कीमत चुकानी पड़ी, वो चुकाई। उन्होंने ये भी कहा कि हर किसी ने पोस्ट देखी और जानता है कि ये क्या था। तेज प्रताप यादव ने कहा कि कोई भी उनको आम जनता के दिल से नहीं हटा सकता। उन्होंने कहा कि वो निश्चित तौर पर फिर आरजेडी में वापस आएंगे।

तेज प्रताप यादव और अनुष्का की फोटो मई में सोशल मीडिया पर आई थी। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक किया गया। बाद में सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ शादी करते तेज प्रताप का वीडियो वायरल हुआ। फिर एक और फोटो वायरल हुई, जिसमें तेज प्रताप यादव के साथ अनुष्का यादव मांग में सिंदूर भरे दिखीं। इन फोटो और वीडियो के वायरल होने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल करने का एलान किया। लालू के दूसरे बेटे तेजस्वी यादव और एक बेटी रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप के खिलाफ लिए गए एक्शन का समर्थन किया था।

tej pratap yadav and aishwarya 2
तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी। दोनों का तलाक का केस चल रहा है।

तेज प्रताप यादव ने इसके बाद कुछ दिन चुप्पी साधी। फिर तेजस्वी यादव की पत्नी ने बेटे को जब जन्म दिया, तब तेज प्रताप यादव ने बधाई संदेश दिया। तेज प्रताप यादव ये भी आरोप लगाते रहे हैं कि उनके खिलाफ साजिश रची गई। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो साजिश करने वालों को जवाब देंगे। अब उन्होंने मान लिया है कि अनुष्का यादव से उनके संबंध हैं। तेज प्रताप यादव के इस कबूलनामे से कोर्ट में ऐश्वर्या राय से चल रहे तलाक के केस पर भी असर पड़ सकता है। इसकी वजह ये है कि तेज प्रताप ने अनुष्का के साथ फोटो शेयर करते हुए ये दावा किया था कि 12 साल से वो रिलेशनशिप में हैं। यानी ऐश्वर्या से जब उन्होंने शादी की, उस वक्त भी अनुष्का यादव से तेज प्रताप यादव के रिश्ते थे।