नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दो बेटे हैं। बड़े बेटे हैं तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे हैं तेजस्वी यादव…लालू यादव के दोनों ही बेटे शादीशुदा और भारतीय राजनीति में अहम स्थान रखते हैं। जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं तो वहीं, तेज प्रताप यादव मंत्री पद पर हैं। राजनीति में अपनी सक्रियता के साथ ही दोनों अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अब दोनों का ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फुरसत के पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी की नन्ही बेटी कात्यायनी को गोद में पकड़े हुए हैं। इस दौरान गोद में बेटी कात्यायनी काफी क्यूट लग रही है। वीडियो में पापा तेजस्वी भी अपनी लाडली को किस करते हुए और उस पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। देखा जा सकता है कि बड़े पापा की गोद में नन्हीं कात्यायनी काफी खुश हैं और वो भी इस मौके का खूब लुत्फ उठा रही है।
“ A father is a son’s first hero and a daughter’s first love#katyayani #fatherson #TejashwiYadav #trending #trendingreels @yadavtejashwi @TejYadav14 @TejashwiOffice @BiharTakChannel @RJDforIndia @RJD_BiharState @patna_RJD @gopalganj_RJD @MuzaffarpurRjd @tamilnadurjd pic.twitter.com/rTQD6NFjVA
— Athar (@athar09323952) September 19, 2023
तेज प्रताप यादव ने शेयर किया है वीडियो
इस वीडियो को खुद लालू यादव के बड़े लाल यानी तेज प्रताप यादव ने शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा है, “बेटे का पहला हीरो और पहला प्यार, पिता होता है”। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तारे जमीन पर’ फिल्म का गाना “जैसे आंखों की डिबिया में निंदिया,और निंदिया में मीठा सा सपना” भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसी साल 28 मार्च को पिता बने थे। सोशल मीडिया पर उस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई थी जिसमें लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी पोती को गोद में लिए नजर आए थे। तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की बेटी का जन्म चैती नवरात्र के छठे दिन हुआ था ऐसे में उन्होंने बेटी का नाम कात्यायनी रख दिया था। सोशल मीडिया पर तेजस्वी और राजश्री की बेटी कात्यायनी का एक फोटोशूट भी सामने आया था जिसमें वो लाल रंग की लहंगा-चोली में नजर आई थी। खास बात ये थी कि ये फोटोशूट तब हुआ था जब वो महज 20 दिन की थी।