newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar:”पिता जी को दिल्ली में बनाया गया है बंधक”, तेजप्रताप के आरोपों पर सामने आई तेजस्वी यादव की सफाई

Tejashwai Yadav React On Tej Pratap Allegations: तेजस्वी यादव ने कहा था कि कुछ लोग राजद का अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। पिता जी को दिल्ली में बंधक बनाकर रखे हैं। काफी वक्त पहले पिता जी जेल से रिहा हुए थे लेकिन अभी तक उन्हें पटना नही आने दिया गया।

नई दिल्ली। बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में सियासी बयानबाजी काफी वक्त से चल रही है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप और छोटे बेटे तेजस्वी यादव में जुबानी जंग चल रही है। तेजप्रताप यादव ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था। तेजप्रताप यादव ने कहा था कि कुछ लोग राजद का अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। पिता जी को दिल्ली में बंधक बनाकर रखे हैं। काफी वक्त पहले पिता जी जेल से रिहा हुए थे लेकिन अभी तक उन्हें पटना नहीं आने दिया गया। तेजप्रताप के इस बयान से जाहिर तौर पर लालू प्रताप यादव के परिवार का झगड़ा अब सड़क पर आ चुका है। अब तेजप्रताप के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।

TP yadav

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने शनिवार को छात्र जनशक्ति परिषद के एक कार्यक्रम में कहा था कि मेरे पिता लालू यादव को जेल से निकले काफी वक्त हो गया है पर मेरे पिता को दिल्ली में रोक के रखा गया है। मैंने पिता जी से बात भी है कि चलिए पटना, हम साथ-साथ रहेंगे। वो रहते थे तो दरवाजा खुला रहता था, ऑउट हाउस में जनता से मिलते थे। कुछ लोगों ने क्या किया… जनता से मिलने के लिए रस्सा बंधवाया। जनता हमसे दूर रहे। वाह जी वाह… हमारे पिता को आने नहीं दे रहे हैं। हमारे पिता को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है। साथ में तेजप्रताप यादव ने ये भी कहा था कि सब जानता है कौन हैं वो लोग, नाम लेने से कोई फायदा नहीं है। राजनीतिक गलियारे में ऐसी खबर है कि तेजप्रताप यादव ने ये आरोप किसी और पर नही बल्कि अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव पर लगाया था। तेजप्रताप के इसी आरोप पर अब तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

Tej pratap yadav

दरअसल रविवार को तेजप्रताप दिल्ली से पटना पहुंचे। जहां पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने ‘लालू यादव को बंधक” बनाये गये तेजप्रताप यादव के आरोप पर कहा कि ‘इस तरह के आरोप लालू जी के व्यक्तित्व के साथ फिट नहीं होते हैं। लालू जी लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। इसके साथ तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया था। इसलिए, इस तरह के आरोप राजद प्रमुख के व्यक्तित्व के साथ फिट नहीं होते हैं। तेजस्वी यादव ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उनका चरित्र ही ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई कहीं रहने और बंधक बनकर रहने पर मजबूर कर दे।’

Tejsavi yadav

जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए राजद अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और को दी जा सकती है। यही वजह है लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे यानी तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव में जुबानी जंग तेज हो गयी है। दोनों के बीच कड़वाहट उस वक्त बढ़ गयी थी जब तेजप्रताप के करीबी कहे जाने वाले आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से तेजस्वी ने हटा दिया था इसके बाद दोनों भाइयों ने इशारों-इशारों में एक दूसरे पर हमला बोला था।