newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: कन्हैया के साथ मंच साझा नहीं कर सकते तेजस्वी ? आयोजक ताकते रहते डिप्टी CM नहीं पहुंचे

Bihar: लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई ये मात्र समय की कमी की बात थी या फिर जो अटकलें सियासी दुनिया में चल रही हैं कि जिस मंच पर कन्हैया कुमार होंगे वहां तेजस्वी खड़े भी नहीं होंगे उनमें सच्चाई है। क्योंकि इस कार्यक्रम आयोजक डिप्टी सीएम के कार्यालय और आवास में फोन पर फोन लगाते रहे लेकिन उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। बाद में मंत्री अशोक चौधरी और इसरायल मंसूरी के साथ कन्हैया कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

नई दिल्ली। बिहार में एक तरफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं तो दूसरी तरफ छात्र नेता से बिहार की सियासत में उतरे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार। दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है, ये बात बुधवार को देखने को मिली जब राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बुधवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति का सम्मेलन किया गया था। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बुलाया गया था लेकिन वो भाग लेने के लिए पहुंचे ही नहीं, लोगो ने उनका काफी देर इंतजार किया।

tejashwi kanhaiya

इसी कार्यक्रम में बुधवार को कन्हैया कुमार को भी बुलाया गया था जिसमें भाग लेने के लिए वे पहुंचे भी। तेजस्वी यादव के नहीं आने के बाद कुम्हार समाज के कार्यक्रम में कन्हैया की मौजूदगी को उनके ना आने की वजह मानकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है। लेकिन जब इस बारे में बिहार सरकार के मंत्री और कांग्रेस के नेता मुरारी गौतम से जब मीडिया ने सवाल किए कि क्या तेजस्वी के ना आने की वजह कन्हैया कुमार का प्रोग्राम में शामिल होना है तो इसपर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है। तेजस्वी तो मात्र समय की कमी की वजह से हमारे बीच नहीं पहुंच सके हैं।

tejashwi kanhaiya

अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई ये मात्र समय की कमी की बात थी या फिर जो अटकलें सियासी दुनिया में चल रही हैं कि जिस मंच पर कन्हैया कुमार होंगे वहां तेजस्वी खड़े भी नहीं होंगे उनमें सच्चाई है। क्योंकि इस कार्यक्रम आयोजक डिप्टी सीएम के कार्यालय और आवास में फोन पर फोन लगाते रहे लेकिन उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। बाद में मंत्री अशोक चौधरी और इसरायल मंसूरी के साथ कन्हैया कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जब राजद के मंत्री इसरायल मंसूरी से पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव कार्यक्रम में क्यों नहीं आये तो मंत्री जवाब देने के बजाय सवाल को टालते रहे। कन्हैया से भी पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव उनके साथ मंच नहीं साझा करना चाहते तो कन्हैया ने भी कोई उत्तर नहीं दिया, यदि उनके पास समय नहीं था तो वो ये बात भी कह सकते थे, लेकिन वो खामोश रहे जिससे सवाल तो उठेंगे ही।