newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tejaswi Surya: गोरखपुर में गरजे तेजस्वी सूर्या, अखिलेश की पिछली सरकार पर किया तीखा हमला, कहा- वो मियाओं की सरकार थी…

Tejaswi Surya: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सियासत गर्मा गई है। जैसे-जैसे चुनावी समय करीब आ रहा है वैसे ही नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो रहे हैं। सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सांसद तेजस्‍वी सूर्या (Tejashwi Surya) गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सपा (Samajwadi Party) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सियासत गर्मा गई है। जैसे-जैसे चुनावी समय करीब आ रहा है वैसे ही नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो रहे हैं। सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सांसद तेजस्‍वी सूर्या (Tejashwi Surya) गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सपा (Samajwadi Party) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सूर्या ने कहा कि पांच साल के दुष्कर्मों को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) परफ्यूम से नहीं छुपा सकते। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में सपा की जो पूर्व सरकार थी वो मियाओं की सरकार थी। उन्होंने अखिलेश यादव को जनाब कहकर संबोधित किया।

‘दुष्कर्मों को अखिलेश परफ्यूम से नहीं छुपा सकते’

गोरखपुर में युवाओं से सीधा संवाद करने पहुंचे सूर्या ने अखिलेश पर हमला करते हुए कहा- ‘पांच साल पहले कैसा था उत्तर प्रदेश का माहौल। करप्शन कैसा था? हमारी मां बहनों की सुरक्षा का विचार कैसा था? हमारी सांस्कृतिक विरासत, हमारे श्रद्धा केंद्र, हमारे मंदिरों की हालत कैसी थी? आज सपा और जनाब अखिलेश ने परफ्यूम बांट कर उनकी पांच साल की अवधि में जो दुर्गन्ध आया था, यह परफ्यूम बांटने से दूर नहीं होगा।’

‘यूपी में बदलाव आ चुका है’

बीजेपी सांसद सूर्या ने कहा- ‘अखिलेश यादव अपनी रैलियों में कहते हैं कि बदलाव आएगा,बदलाव आएगा। लेकिन मैं अखिलेश जी से कहना चाहूंगा कि थोड़ा दृष्टि घुमाकर देखिए जनाब, मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व वाले यूपी में बदलाव आयेगा नहीं, वो आ चुका है।’

यूपी में इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी राजनीतिक दल अभी से प्रचार में जुट गए हैं। राज्य के सभी प्रमुख दल कांग्रेस, सपा और बसपा मतदाताओं को लुभाने के लिए दांव चल रही हैं।