newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election: पर्चा दाखिल करने से पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कुछ ऐसा कि लोगों ने लगा दी क्लास

Bihar Election: तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) जब नामांकन के लिए घर से निकल रहे थे तो उन्होंने मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर देखी गई।

नई दिल्ली। बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल(RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि नामांकन करने के लिए तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ हाजीपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके अलावा उनके साथ पार्टी के भी बड़े नेता मौजूद रहे। तेजस्वी यादव घर से निकलने से पहले अपनी मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव का आशीर्वाद लिया। बता दें कि तेज प्रताप यादव मंगलवार को ही हसनपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं तेज प्रताप यादव ने पर्चा दाखिल करने से पहले ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा कि, उन्हें लोगों ने काफी खरी-खोटी सुनाई। बता दें कि तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि, “मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूँगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूँ। इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूँ। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।”

Tejsai Yadav Tej Pratap Yadav Rabadi Devi tweet

इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा कि, “फ़िर भी हार ही मिलेगी 9वी फेल..चोर सिर्फ़ अपना उद्धार कर सकता है।”

Tejsai Yadav Tej Pratap Yadav Rabadi Devi

वहीं बलराम यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “तेजस्वी का राहुल से गठबंधन तय है इसलिए मोदी के”जन विकास” का विरोध भी तय है तब तो पुराने जंगलराज की वापसी भी तय है फिर तो बिहार की बर्बादी भी तय है इसलिए तेजस्वी सरकार का,सपने की तरह जाना भी तय है अतः मोदी के जन विकास को लागू करने हेतु नितीश का ही २०२० में आना तय है।”

Balram Yadav Tweet

तेजस्वी यादव जब नामांकन के लिए घर से निकल रहे थे तो उन्होंने मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर देखी गई।

इसको लेकर एक यूजर ने लिखा कि, “मोदी जी मां का आशीर्वाद लें तो तमाशा और अब विरोधी खुद ले रहे हैं तो प्यार… इतना हिप्पोक्रेसी क्यों भईया? मां मां होती है वह किसी की भी हो।”