
नई दिल्ली। बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल(RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि नामांकन करने के लिए तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ हाजीपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके अलावा उनके साथ पार्टी के भी बड़े नेता मौजूद रहे। तेजस्वी यादव घर से निकलने से पहले अपनी मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव का आशीर्वाद लिया। बता दें कि तेज प्रताप यादव मंगलवार को ही हसनपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं तेज प्रताप यादव ने पर्चा दाखिल करने से पहले ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा कि, उन्हें लोगों ने काफी खरी-खोटी सुनाई। बता दें कि तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि, “मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा कार्य करता रहूँगा। हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूँ। इस सौगंध को पूरा करने के क्रम में आज नामांकन करने जा रहा हूँ। परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।”
इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा कि, “फ़िर भी हार ही मिलेगी 9वी फेल..चोर सिर्फ़ अपना उद्धार कर सकता है।”
वहीं बलराम यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “तेजस्वी का राहुल से गठबंधन तय है इसलिए मोदी के”जन विकास” का विरोध भी तय है तब तो पुराने जंगलराज की वापसी भी तय है फिर तो बिहार की बर्बादी भी तय है इसलिए तेजस्वी सरकार का,सपने की तरह जाना भी तय है अतः मोदी के जन विकास को लागू करने हेतु नितीश का ही २०२० में आना तय है।”
तेजस्वी यादव जब नामांकन के लिए घर से निकल रहे थे तो उन्होंने मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर देखी गई।
मोदी जी मां का आशीर्वाद लें तो तमाशा और अब विरोधी खुद ले रहे हैं तो प्यार… इतना हिप्पोक्रेसी क्यों भईया? मां मां होती है वह किसी की भी हो pic.twitter.com/ltxWhvFUMh
— Dharmedra Giri (@dharmendragirio) October 14, 2020
इसको लेकर एक यूजर ने लिखा कि, “मोदी जी मां का आशीर्वाद लें तो तमाशा और अब विरोधी खुद ले रहे हैं तो प्यार… इतना हिप्पोक्रेसी क्यों भईया? मां मां होती है वह किसी की भी हो।”
Bhai ye tweet delete kar leta Pehle https://t.co/G8FESD61UC
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 14, 2020
Tejashwi sir श्री मान लालू प्रसाद यादव सर तो जानवरों का पूरा चारा खुद खा गय अब आप क्या खाने वाले है। हम भी बिहार के जनता जनता है। जबाब दे दीजिए फिर हर जनता आपके बारे में सोचेगा कि आपका क्या करना है।
— Rajiv Kumar Ranjan (@RajivRa03097293) October 14, 2020
जनता उनको सत्ता में कैसे आने देगी
जिन के राज में गरीबों किसानों मजदूरों महिलाओ को
₹1 की जगह सिर्फ 15 पैसे मिलते थे
दलाल पूरा पैसा खा जाते थेमोदी सरकार ने सब के खाते खुलवा दिए हैं
अब हर गरीब किसान मजदूर महिलाओं
को सहायता राशि की
एक एक पाई पूरा रुपया
सीधे खातों में पहुंच रहा है— Jai Bharat (@JaiBhar69341259) October 14, 2020
हर अधिकार की बात कर रहे हो रोजगार कि बात कब करोगे यही तो होता आया है झुंठी सौगंध खाओ रात को भूल जाओ यही आपके पापा भी करते थे कुछ अलग करो तब हो पाएगा अब जनता समझदार हो गई है अब वो दौर नहीं रहा है लोगो को हंसा के बहला फुसला के जाति के नाम पर वोट मिल जाता था लेकिन अब नहीं
— Ranjan kishor Manjhee (@Ranjankishorma2) October 14, 2020
बिहार और बिहारियों की हीत की चिंता इनको इतनी है कि इनके सेवा करने से बिहार की जनता बेहाल और इनके खजानें में बरकक्कत होती है, परिवार में 11 सदस्य है और हर एक सदस्य अरबो का मालिक है। 2020 में भी अगर 9th फेल को ही CM बनवा दे लोग तो समझो भारत आजाद हुआ ही नही है, नही चाहये RJD दोबारा।
— Abhay Singh (@rjptabhay) October 14, 2020
ऐसी सौगंध तो बहुत से राजनीतिक लोग चुनावों के दौरान खाते रहते हैं। परंतु अपने वादों पर कितना खरे उतरते हैं यह जग जाहिर है। तेजस्वी जी आप के ऊपर तो आप के पिता के कर्मो का ग्रहण लगा हुआ है वो पता नहीं जनता कब तक याद रखेगी या आप अपने कर्मों से कब धो पाओगे उस ग्रहण को।
— Maruti Bhagat (@marutibhagat06) October 14, 2020
जनता विश्वास और वोट उसे देगी
जिसने गरीबों के 40 करोड़ खाते खुलवा कर उनके खातों में सीधी राशि पहुंचा कर उन्हें दलाली से मुक्ति दिलाई है।
जिसने गरीब महिलाओं की आंखों के आंसू पहुंचकर उन्हें फ्री में गैस कनेक्शन दिया है
जिसने गांव कि गरीब महिलाओं को खुले में शौच जाने से मुक्ति दिलाई।— Jai Bharat (@JaiBhar69341259) October 14, 2020
Naukri naukri yuva yuva ???? pic.twitter.com/7yZ1yuKLRH
— FRUSTRATED (@Rohitmandal460) October 14, 2020
सौगंध कर्त्यपुर्ण से अपने ईमान को जगाए रखने की लेना,
क्युकी हर नेता बस सौगंध पब्लिक को दिखाने के लिए लेता है,ताकि लोग उसपर विश्वास कर अगले चुनाव तक चुप रहे,
लेकिन नेता सौगंध लेते ही सबसे पहले पैसा चोरी करने का जरिया बनाने लगते है?— आओ कभी हवेली (@5ujWZqTa2160tqX) October 14, 2020
तेजस्वी यादव जी आप 10 लाख रोजगार देंगे अच्छी बात है लेकिन रीतलाल यादव,अनंत सिंह, रेपिस्ट राजबल्लभ यादव की पत्नी, रेपिस्ट अरूण यादव की पत्नी को टिकट देकर आप कैसा बिहार बनाना चाहते है जनता देख रही है।फिर वही लालू यादव वाला अपराधियों का राज@chitraaum @sardanarohit
— Jitesh Singh (@jiteshsingh_IND) October 14, 2020
Arrre re 9th fail… ye gyan kise de raha tha madarniya.. pic.twitter.com/7uXq68itxA
— Mohankumar?? (@kumarmoharana24) October 14, 2020