नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) लगातार बीजेपी पर हमलावर रहते हैं। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कड़ा रूख अखतियार करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने आरोप लगाया है कि भाजपा सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल कर चुनावी राज्यों में मतदाताओं को अपने पक्ष में कर रही है। इसके आगे चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekhar Rao) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए गए सवालों को सही करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो सबूत मांगे हैं वह गलत नहीं है।
बीजेपी हमेशा गलत प्रचार करती है- चंद्रशेखर राव
भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा कि बीजेपी हमेशा गलत प्रचार करती है। पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल चुनावी राज्यों में मतदाताओं को लुभाने के लिए कर रही है। आगे चंद्रशेखर राव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर जो सवाल उठाए हैं वो सही हैं। राहुल गांधी के सवालों में कुछ भी गलत नहीं है। मैं भी भारत सरकार से यही पूछ रहा हूं।
#WATCH Telangana CM K Chandrashekhar Rao questions surgical strike by Indian Army, during a press conference yesterday pic.twitter.com/fyEnfpSjHB
— ANI (@ANI) February 14, 2022
केसीआर के बयान का हिमंत बिस्व ने किया विरोध
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए गए सवाल पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की प्रतिक्रिया सामने आई है। हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि पुलवामा हमले की बरसी के मौके पर विपक्ष की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर शहीदों का अपमान किया गया है। गांधी परिवार के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के प्रयास में उन्होंने सेना को धोखा देने का काम किया है। सेना के साथ मेरी वफादारी है। जीवन भर मुझे गाली दो, मुझे परवाह नहीं है।
On the anniversary of Pulwama attack, opposition has again insulted our martyrs by questioning the surgical strike. In attempt to prove their loyalty to Gandhi family, they’ve betrayed the Army. My loyalty is with the army. Abuse me all your life, I don’t care: Assam CM HB Sarma pic.twitter.com/Bbpz7JNlIR
— ANI (@ANI) February 14, 2022
अपने बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा द्वारा कि गई टिप्पणी पर केसीआर ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सबसे पहले राहुल गांधी पर की गई उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की जरूरत है। वो एक सांसद हैं। ऐसे में असम के मुख्यमंत्री को अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब हो कि उत्तराखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित में करते हुए सरमा ने राहुल गांधी पर सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने और कोरोना रोधी टीके के प्रभाव पर सवाल उठाए जाने पर हमला बोला था। मुख्यमंत्री सरमा ने पूछा था कि क्या बीजेपी ने कभी राहुल से ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बेटा’ होने का सबूत मांगा है। सरमा के इस बयान के बाद से ही घमासान की स्थिती बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से भी सरमा के बयान की तीखी आलोचना की गई।