newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस वजह से तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर कही ये बात

Telangana CM K Chandrasekhar writes to PM Modi: नए संसद भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrasekhar) भी शामिल होंगे। इस बात की जानकारी चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर दी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 10 दिसंबर को नए संसद भवन () का भूमिपूजन करेंगे। यह भूमिपूजन दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। हाल ही में इसकी जानकारी देते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि नए संसद भवन का शिलान्यास समारोह 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। इस बीच अब खबर आ रही है कि नए संसद भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrasekhar) भी शामिल होंगे। इस बात की जानकारी चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर दी है। इसके साथ ही उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista project) का स्वागत किया है।

New building parliament

बता दें कि एक तरफ जहां एक तरफ नए संसद भवन के निर्माण से संबंधित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कामकाज को लेकर कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसका स्वागत किया है।

K Chandrasekhar Rao

सीएम चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि केंद्र सरकार के इस भव्य प्रोजेक्ट पर मुझे गर्व है और इसके आधारशिला कार्यक्रम में मुझे शामिल होने में खुशी होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना को लेकर लंबे समय से विचार चल रहा था। संसदीय कामकाज को निपटाने के लिए देश की राजधानी में बुनियादी ढांचा अपर्याप्त है। उन्होंने ने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर काम होना जरूरी है। वहीं मौजूदा संसद भवन हमारे ओपनिवेशिक अतीत से जुड़ा है।

चंद्रशेखर राव ने आगे बताया है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट राष्ट्रीय पुनरुत्थान, आत्मविश्वास, मजबूत भारत के आत्मसम्मान, प्रतिष्ठा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगी। मैं इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय महत्वपूर्ण परियोजना के शीघ्र पूरा होने की कामना करता हूं।