newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Telangana Election 2023: हैदराबाद का नाम होगा ‘भाग्यनगर’, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया वादा

G Kishan Reddy On Hyderabad Name Change: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहले ही बता चुके है। हम सत्ता में आए तो हैदराबाद का नाम बदल देंगे। क्योंकि आपको मालूम है मद्रास का नाम चेन्नई भाजपा ने नहीं बल्कि रूलिंग पार्टी ने किया था। कलकत्ता को भी चेंज करके कोलकाता किया।

नई दिल्ली। G Kishan Reddy On Hyderabad Name Change: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार राज्य में अहम मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्र समिति यानी BRS और कांग्रेस के बीच में है। वहीं वोटिंग से पहले एक बार फिर से हैदराबाद का नाम बदलने के सियासत शुरू हो गई है। दरअसल चुनाव से पहले भाजपा ने ऐलान किया है कि सत्ता में आने पर हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किया जाएगा।

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहले ही बता चुके है। हम सत्ता में आए तो हैदराबाद का नाम बदल देंगे। क्योंकि आपको मालूम है मद्रास का नाम चेन्नई भाजपा ने नहीं बल्कि रूलिंग पार्टी ने किया था। कलकत्ता को भी चेंज करके कोलकाता किया। बॉम्बे का नाम मुंबई हो गया। अभी हमने राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया। हैदराबाद का नाम चेंज क्यों नहीं करना है। कौन है हैदर, कहां से आया इधर। हैदराबाद जरूरी है क्या? ये पुराना नाम है भाग्यनगर। मैं बताना चाहता हूं सत्ता में आने के बाद हैदराबाद का नाम भी भाग्यनगर के नाम करेंगे।

बता दें कि इससे पहले असम के सीएम हिमंत सरमा ने हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, एक दिन जैसे हम लोग मांग कर रहे है कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर होना चाहिए। आज लगता है कि बहुत कठिन काम होगा। लेकिन जब भाजपा सरकार बनती है। ये काम आसान हो जाता है। कोई हल्ला नहीं करेगा। इसी पॉलिटिकल लीडरशीप की जरूरत है।

इस दौरान उन्होंने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला। कुछ लोग खुलेआम पुलिस को धमकी देते है क्या ये बंद हो पाएगा। एक बार राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही हैदराबाद का नाम भाग्यनगर आधे घंटे में हो जाएगा। इसमें कोई भी हल्ला नहीं करेगा।