Telangana: ओवैसी के गढ़ में PM मोदी ने की योगी की तारीफ, जानिए नोएडा से क्यों जोड़ा कनेक्शन…

Telangana: अब आपको बताते है कि आखिर पीएम मोदी ने ओवैसी के गढ़ से सीएम योगी की तारीफ क्यों की? और क्यों उन्होंने नोएडा दौरे से जुड़ा लोकप्रिय मिथक का जिक्र किया। दरअसल, ऐसा मिथक माना जाता है कि यूपी में जो भी सीएम नोएडा का दौरा करता है उसकी सत्ता में दोबारा वापसी नहीं होती है। अखिलेश यादव और मायावती सीएम रहते हुए नोएडा का दौरा करने से बचते थे।

Avatar Written by: May 26, 2022 4:07 pm
PM Modi and Yogi

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार की गुरुवार को 8वीं सालगिरह है। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने आज 8 साल पूरे हो गए हैं। 26 मई 2014 को ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आज पीएम मोदी तेलंगाना पहुंचे। हैदराबाद पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए परिवारवाद और अंधविश्वास को लेकर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार पर हमला बोला। इतना ही नहीं रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर प्रशंसा की।

पीएम मोदी ने भरी सभा में कहा कि, ”मैं तेलंगाना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं। उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए। आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं।”

इस वजह से पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ…

अब आपको बताते है कि आखिर पीएम मोदी ने ओवैसी के गढ़ से सीएम योगी की तारीफ क्यों की? और क्यों उन्होंने नोएडा दौरे से जुड़ा लोकप्रिय मिथक का जिक्र किया। दरअसल, ऐसा मिथक माना जाता है कि यूपी में जो भी सीएम नोएडा का दौरा करता है उसकी सत्ता में दोबारा वापसी नहीं होती है। अखिलेश यादव और मायावती सीएम रहते हुए नोएडा का दौरा करने से बचते थे। ऐसा माना जाता था कि नोएडा जो जाता वो सत्ता में वापस लौटकर नहीं आता है।  लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भ्रम को तोड़ दिया और वो दोबारा राज्य के  सीएम बने। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत के साथ सत्ता में दोबारा काबिज हुई। भाजपा के खाते में 270 से ज्यादा सीटें आई, जबकि समाजवादी पार्टी को 125 सीट ही मिल सकी। वहीं बसपा और कांग्रेस का चुनाव में शर्मनाक प्रदर्शन रहा।

आगे पीएम मोदी ने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”आज के इस युग में भी जो लोग अंधविश्वास के गुलाम बने हुए हैं, वो अपने अंधविश्वास में किसी का भी नुकसान कर सकते हैं। ये अंधविश्वासी लोग तेलंगाना के सामर्थ्य के साथ कभी न्याय नहीं कर सकते।” जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी इशारों ही इशारों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चद्रशेखर राव पर प्रहार कर रहे थे।