
नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों के बारे में टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ में जारी लाइव डिबेट में शिवलिंग का अपमान करने पर एंकर सुशांत सिन्हा ने मुस्लिम स्कॉलर के तौर पर हिस्सा ले रहे गेस्ट को तुरंत चलता कर दिया। मुस्लिम स्कॉलर के तौर पर आए मसूद फयाज हाशमी ने पहले भी शो में शिवलिंग के बारे में अनाप-शनाप भाषा का इस्तेमाल किया था। इस पर एंकर सुशांत ने उनको वॉर्निंग भी दी थी कि ऐसा कहने पर उनको वो शो से बाहर कर देंगे। इसके बाद भी हाशमी शिवलिंग का अपमान करते रहे। जिसपर सुशांत ने तुरंत उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ये हाशमी शो में शिवलिंग का मज़ाक़ उड़ा रहा था। शो से तो मैंने धकिया के निकाल दिया पर अब देखना चाहता हूं कि @NupurSharmaBJP को धमकाने वाले कितने लोग इसके ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराएंगे?@Uppolice और @DelhiPolice भी संज्ञान ले।
pic.twitter.com/F6QSiNPV59— Sushant Sinha (@SushantBSinha) June 1, 2022
शो का वीडियो देखने पर पता चलता है कि मुस्लिम स्कॉलर मसूद हाशमी ने शिवलिंग का किस तरह अपमान किया था। ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति के बारे में जब सुशांत ने सवाल दागा, तो हाशमी ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन और संसद के पास सड़क किनारे लगे छोटे खंभों का उदाहरण देना शुरू कर दिया। हाशमी ने कहा कि वे भी शिवलिंग जैसे ही लगते हैं। इस पर सुशांत सिन्हा ने कहा कि ऐसी बातें वो शो में न करें और शिवलिंग का अपमान करने का हक नहीं है। सुशांत ने हाशमी को नसीहत भी दी कि अगर कोई इस्लाम के बारे में ऐसा कहे, तो कैसा लगेगा। एंकर ने इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का हवाला भी दिया।
इसके बाद भी मसूद हाशमी नहीं माने। वो लगातार शिवलिंग के बारे में उल्टा-सीधा कहते रहे। सुशांत ने इस पर चैनल के ऑडियो देख रहे सहयोगी से मसूद की आवाज पहले बंद करने को कहा और फिर उन्हें ठीक उसी तरह बेइज्जत कर शो से दफा कर दिया, जिस तरह से हाशमी शिवलिंग की बेइज्जती कर रहे थे। सुशांत ने इस पूरे वाकये को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ है।