‘Get Lost!’: मुस्लिम स्कॉलर ने शिवलिंग का किया अपमान, LIVE शो से एंकर ने इस तरह दिया निकाल, देखें Video

मुस्लिम स्कॉलर के तौर पर आए मसूद फयाज हाशमी ने पहले भी शो में शिवलिंग के बारे में अनाप-शनाप भाषा का इस्तेमाल किया था। इस पर एंकर सुशांत ने उनको वॉर्निंग भी दी थी कि ऐसा कहने पर उनको वो शो से बाहर कर देंगे। इसके बाद भी हाशमी शिवलिंग का अपमान करते रहे।

Avatar Written by: June 2, 2022 10:35 am
sushant sinha and masood hashmi debate

नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों के बारे में टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ में जारी लाइव डिबेट में शिवलिंग का अपमान करने पर एंकर सुशांत सिन्हा ने मुस्लिम स्कॉलर के तौर पर हिस्सा ले रहे गेस्ट को तुरंत चलता कर दिया। मुस्लिम स्कॉलर के तौर पर आए मसूद फयाज हाशमी ने पहले भी शो में शिवलिंग के बारे में अनाप-शनाप भाषा का इस्तेमाल किया था। इस पर एंकर सुशांत ने उनको वॉर्निंग भी दी थी कि ऐसा कहने पर उनको वो शो से बाहर कर देंगे। इसके बाद भी हाशमी शिवलिंग का अपमान करते रहे। जिसपर सुशांत ने तुरंत उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

शो का वीडियो देखने पर पता चलता है कि मुस्लिम स्कॉलर मसूद हाशमी ने शिवलिंग का किस तरह अपमान किया था। ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति के बारे में जब सुशांत ने सवाल दागा, तो हाशमी ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन और संसद के पास सड़क किनारे लगे छोटे खंभों का उदाहरण देना शुरू कर दिया। हाशमी ने कहा कि वे भी शिवलिंग जैसे ही लगते हैं। इस पर सुशांत सिन्हा ने कहा कि ऐसी बातें वो शो में न करें और शिवलिंग का अपमान करने का हक नहीं है। सुशांत ने हाशमी को नसीहत भी दी कि अगर कोई इस्लाम के बारे में ऐसा कहे, तो कैसा लगेगा। एंकर ने इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का हवाला भी दिया।

shivling gyanvapi masjid

इसके बाद भी मसूद हाशमी नहीं माने। वो लगातार शिवलिंग के बारे में उल्टा-सीधा कहते रहे। सुशांत ने इस पर चैनल के ऑडियो देख रहे सहयोगी से मसूद की आवाज पहले बंद करने को कहा और फिर उन्हें ठीक उसी तरह बेइज्जत कर शो से दफा कर दिया, जिस तरह से हाशमी शिवलिंग की बेइज्जती कर रहे थे। सुशांत ने इस पूरे वाकये को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ है।