newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Temporary Ban On Operations Of 32 Airports Lifted : 32 हवाई अड्डों के संचालन पर अस्थायी रूप से लगी रोक हटाई गई

Temporary Ban On Operations Of 32 Airports Lifted : पाकिस्तान के साथ जारी तनातनी और हवाई हमलों की आशंका के मद्देनजर भारत ने एहतियातन इन एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला किया था। हालात सामान्य होने के बाद भारत सरकार ने अपना पुराना फैसला वापस ले लिया है। हालांकि श्रीनगर एयरपोर्ट से परिचालन अभी शुरू नहीं किया गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट कल से खोला जाएगा।

नई दिल्ली। भारत ने जिन 32 हवाई अड्डों के संचालन पर अस्थाई रूप से रोक लगाई थी उनको अब फिर से खोल दिया गया है। पाकिस्तान के साथ जारी तनातनी और हवाई हमलों की आशंका के मद्देनजर भारत ने एहतियातन यह कदम उठाया था। सीजफायर के बाद अब हालात सामान्य होने के चलते भारत सरकार ने अपना पुराना फैसला वापस ले लिया है। हालांकि श्रीनगर एयरपोर्ट से परिचालन अभी शुरू नहीं किया गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट कल से खोला जाएगा। माना जा रहा है कि स्थिति का पूरा आंकलन करने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन दोबारा शुरू होगा। श्रीनगर को छोड़कर अन्य हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइटों पर नजर रखें। सरकार ने पूर्व में 15 मई तक के लिए इन हवाई अड्डे को बंद करने का आदेश जारी किया था। उधर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मिश्रीवाला में साहिब बंदगी आश्रम के शिविर में शरण लिए हुए सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों को देखते हुए इन नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है।

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मिलने पुंछ के जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मिलकर हालचाल पूछा और प्रशासन की ओर से सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएम ने इन लोगों के पुनर्वास उपायों की समीक्षा करने के लिए जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की। सीएम ने कहा कि हमारे लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।