नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर देशभर में शोभायात्रा निकाली जा रही हैं, जिसमें बढ़चढ़कर लोग हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ लोग अपने नापाक मंसूबों को भी धरातल पर उतारते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा घटना ममता बनर्जी के राज्य पश्चिम बंगाल से सामने आई है, जहां हावड़ा में शोभायात्रा के दौरान पथराव किया गया। यह पूरी घटना हावड़ा के शिवपुरी इलाके में हुई है। इस दौरान शरारती तत्व के लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। आगजनी की वारदात को भी अंजाम दिया। यह सबकुछ तब किया गया, जब शोभायात्रा निकाली जा रही थी।
बता दें कि शोभायात्रा के दौरान हिंसा की वारदात इकलौते पश्चिम बंगाल में ही नहीं, बल्कि कई राज्यों में देखने को मिली है। इससे पहले कुछ ऐसी ही तनावग्रस्त स्थिति गुजरात के वडोदरा में भी देखने को मिली। हालांकि, इन शरारती तत्वों से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी यह शरारती तत्व अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने में सफल रहे। उधर, पुलिस की ओर से उक्त घटना को संज्ञान में लेने के बाद कार्रवाई के संकेत दिए जा चुके हैं। अब ऐसी स्थिति में पुलिस की ओर से इन हिंसात्मक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह देखने वाली बात होगी।
#WATCH | West Bengal: Ruckus during ‘Rama Navami’ procession in Howrah; vehicles torched. Police personnel on the spot. pic.twitter.com/RFQDkPxW89
— ANI (@ANI) March 30, 2023
ममता बनर्जी का बड़ा बयान
ध्यान रहे कि शोभायात्रा निकालने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आप लोग शोभायात्रा खुशी से निकालिए , लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि रमजान का महीना चल रहा है, तो मुस्लिम इलाके में जाने से परहेज कीजिए। मैंने बीजेपी के कई लोगों को यह कहते हुआ सुना है कि हम हथियार लेकर चलेंगे, तो मैं कहना चाहती हूं कि अगर आप हथियार लेकर चलेंगे, तो कोर्ट है, जो कि आपको छोड़ेगा नहीं। उधर, ममता के इस बयान के बाद अब हावड़ा में शोभायात्रा के दौरान हिंसा की खबरें सामने आ गई।
After #Vadodara Gujarat Peacefuls attacked on #Ramanavami Shobha Yatra ? in #Howrah, West Bengal.
Hindus organise Iftar parties for them in our temples ? and they pelt stones at us during the Ram Navami.
Still we don’t learn. ? pic.twitter.com/sY8ELknZVy
— Sushil Sancheti ?? (@SushilSancheti9) March 30, 2023
बीजेपी की प्रतिक्रिया
वहीं, रामनवमी के मौके पर हावड़ा में हुई इस आगजनी की घटना पर बीजेपी की तरफ से अमित मालवीय की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदू भावनाओं की अवहेलना करते हुए, ममता बनर्जी ने रामनवमी पर धरना दिया, फिर हिंदुओं को मुस्लिम क्षेत्रों से बचने की चेतावनी दी, क्योंकि यह रमजान था, यह भूलकर कि हिंदू भी नवरात्र के उपवास कर रहे थे। पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री के रूप में वह हावड़ा हिंसा के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
In brazen disregard for Hindu sentiments, Mamata Banerjee held dharna on Ramanavami, then warned Hindus about avoiding Muslim areas because it was Ramzan, forgetting that Hindus too were fasting for Navratr. As Home Minister of WB she is directly responsible for Howrah violence.
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 30, 2023