newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Moradabad News: मुरादाबाद में दीमक ने चट किए 18 लाख रुपए, होश उड़ा देगा ये मामला

Moradabad News: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की रामगंगा विहार (Ram Ganga Vihar) ब्रांच में दीमकों का कहर दिखा है। यहां बैंक के लॉकर में रखे गए 18 लाख रुपए दीमक चट (खा) गए हैं। अब इस मामले के सामने आने के बाद से ही चर्चा में है…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की रामगंगा विहार (Ram Ganga Vihar) ब्रांच में दीमकों का कहर दिखा है। यहां बैंक के लॉकर में रखे गए 18 लाख रुपए दीमक चट (खा) गए हैं। अब इस मामले के सामने आने के बाद से ही चर्चा में है…

Moradabad News

क्या है पूरा मामला

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की रामगंगा विहार शाखा में जिस लॉकर पर दीमक ने अटैक किया है वो आशियाना निवासी अलका पाठक (Alka Pathak) का है। अलका पाठक ने अपने लॉकर में अक्टूबर 2022 में 18 लाख रुपए और कुछ जेवर रखें थे। अलका पाठक ट्यूशन पढ़ाती है ऐसे में ट्यूशन के पैसों और बड़ी बेटी की शादी में मिले लिफाफों को जोड़कर उन्होंने 18 लाख रुपए अपने बैंक के लॉकर में रखें थे। अलका पाठक ने इन पैसों को छोटी बेटी की शादी के लिए जोड़ा था। लेकिन जब बीते दिनों उन्हें बैंक में एग्रीमेंट रेनवाल और केवाईसी के लिए बुलाया गया। इस दौरान जब उन्होंने लॉकर में रखें अपने सामान को देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए।

Moradabad News

महिला ने कही है ये बात

इस मामले के सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान रह गया है। लॉकर में पैसे रखने वाली महिला अलका पाठक का कहना है कि उसने ये पैसे छोटी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे लेकिन सभी को दीमक ने खत्म कर दिया है। वो हैरान है कि कैसे बैंक में इतनी लापरवाही बरती जा सकती है। फिलहाल उन्होंने शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी है। शाखा प्रबंधक ने उन्हें कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी और फिर जो भी रिपोर्ट सामने आएगी इसकी उसकी सूचना हमें दी जाएगी।

Moradabad News

खैर ये काफी हैरान करने वाली बात है कि बैंक में कैसे किसी ग्राहक के पैसों को दीमक लग सकती है, सवाल ये भी है कि क्या बैंक की तरफ से ग्राहकों के सामान की सुरक्षा के लिए यही इंतजाम किए गए हैं?…खैर अब देखना होगा कि इस मामले की जांच में और क्या कुछ सामने आता है।