newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhirendra Krishna Shastri: आज से पटना में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम, डीएम ने जारी किया आतंकी हमले का अलर्ट

धीरेंद्र कृष्ण के कार्यक्रम का पहले से ही विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव काफी मुखर हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को समाज में वैमनस्यता फैलाने नहीं देंगे। हिंदूवादी संगठनों ने तेजप्रताप की चेतावनी का खुला विरोध किया है।

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा आज से 17 मई तक होने वाली है। पटना के नौबतपुर में इसके लिए पंडाल लगा है। इस रामकथा के दौरान एक दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों के सवालों का जवाब पर्ची खोलकर देंगे। इस दौरान कई वीआईपी के भी उनके कार्यक्रम में आने की संभावना है। इसे देखते हुए पटना के डीएम ने पुलिस को पहले से सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए कहा है। पटना पुलिस को भेजी चिट्ठी में डीएम की तरफ से आशंका जताई गई है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमला भी हो सकता है।

dhirendra krishna terror alert

पटना के डीएम ने पुलिस को भेजी चिट्ठी में पुरानी आतंकी घटनाओं का ब्योरा दिया है। इसमें साल 2013 में पीएम नरेंद्र मोदी के गांधी मैदान रैली के दौरान बम धमाके समेत पटना में हुई और भी कई आतंकी घटनाओं की जानकारी है। पटना पुलिस धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर हाई अलर्ट पर है। वहीं, धीरेंद्र कृष्ण के कार्यक्रम का पहले से ही विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव काफी मुखर हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को समाज में वैमनस्यता फैलाने नहीं देंगे। इसके लिए वो अपने डीएसएस संगठन के लड़कों को तैयार करने का वीडियो भी पहले जारी कर चुके हैं।

tej pratap yadav with dss workers
अपने संगठन डीएसएस के कार्यकर्ताओं के संग तेजप्रताप यादव।

वहीं, हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में बाधा पहुंचाई, तो उससे निपटा जाएगा। बीजेपी भी तेजप्रताप की चेतावनी के बाद उनके खिलाफ ताल ठोक रही है। कुल मिलाकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का रामकथा का कार्यक्रम फिलहाल सियासी रंग ले चुका है। देखना ये है कि आज से 17 मई तक रामकथा के दौरान बिहार में सियासत के और कौन से रंग दिखते हैं।