newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K Terror: कश्मीर की तर्ज पर जम्मू में आतंक का होगा सफाया, अमित शाह-डोभाल ने मीटिंग कर बनाया ‘मास्टर प्लान’

J&K Terror: गृह मंत्रालय के मुताबिक, रविवार (16 जून) को केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में अमित शाह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे। गृह मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार नए-नए तरीकों से आतंकियों पर लगाम लगाकर मिसाल कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के जवाब में मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। आज (16 जून) नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक के दौरान गृह मंत्री शाह ने एजेंसियों को एरिया डोमिनेशन प्लान और जीरो टेरर प्लान के जरिए कश्मीर घाटी में हासिल की गई सफलताओं को जम्मू संभाग में दोहराने का निर्देश दिया।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, रविवार (16 जून) को केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में अमित शाह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे। गृह मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार नए-नए तरीकों से आतंकियों पर लगाम लगाकर मिसाल कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गृह मंत्री अमित शाह का बयान

बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिशन मोड में काम करने और समन्वित और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अपने निर्णायक दौर में है।