
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। रेलवे, मेट्रो, सरकारी कार्यालय सहित अन्य संस्थाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन इस बीच सिख फॉर जस्टिस संगठन ने 26 जनवरी से पहले राजधानी को दहलाने की धमकी दी है, वो भी वीडियो जारी करके, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर हैं। पेश है ये रिपोर्ट। विवादित संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरुपतवंत पन्नू ने वीडियो जारी कर राजधानी दिल्ली को दहलाने की धमकी देने के साथ ही लाल किले की प्राचीर पर खालिस्तानी झंडा फहराने वाले को 5 लाख डॉलर का इनाम देने का ऐलान भी किया है। इससे पहले गुरुपतवंत ने 29 अप्रैल को भी खालिस्तान झंडा फहराने वाले को इनाम देने का ऐलान किया था। हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अब आतंकी गुरुपतवंत के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
आज @vineetJindal19 ने #Khalistani अतंकवादी #GurpatwantSinghPannu ,#SFJ व अन्य के ख़िलाफ़ 26th जनवरी पर दिल्ली में आतंकी वारदात करने की धमकी पर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई @CPDelhi @DCP_CCC_Delhi से आग्रह है FIR दर्ज कर कारवाही करे। pic.twitter.com/2Zn9y4faPz
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) January 21, 2023
आपको बता दें कि सिख फॉर जस्टिस का नाम किसान आंदोलन में भी आ चुका है। संगठन पर आंदोलन को हिंसा में तब्दील करने का आरोप भी लगा था। जिसके बाद एएनआई ने उक्त संगठन के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र भी दाखिल किया था। जिसमें इस संगठन का नाम भी शामिल था।
गुरुपतवंत मान शुरू से ही विवादों में रहा है। उस पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। उन पर सिखों युवाओं को भड़काने के भी आरोप लग चुके हैं। साल 2020 में उसने फेडरेम नामक कार्यक्रम आयोजित कर सभी सिखों को एकजुट कर खालिस्तानियों के समर्थन में वोट जुटाने का आह्वान किया था। आपको बता दें कि सिख फॉर जस्टिस पर सरकार बैन लगा चुकी है। बहरहाल, सिख आतंकी की इस धमकी के बाद पुलिस अब एक्शन में आ चुकी है। अब ऐसे में सरकार आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।