नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार (तीन नवंबर 2024) को एक बड़ा ग्रेनेड हमला हुआ, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया। यह हमला ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के पास स्थित सीआरपीएफ बंकर पर किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में कम से कम 12 नागरिक घायल हुए हैं। हमले के समय श्रीनगर के लाल चौक पर संडे मार्केट लगा हुआ था, जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे। इस बाजार के पास स्थित टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के समीप आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, जिससे अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के बाद दुकानदार अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। सभी घायलों को फौरन श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तस्नीम शौकत के अनुसार, घायल व्यक्तियों की हालत फिलहाल स्थिर है।
VIDEO | Five people injured in grenade attack in Jammu and Kashmir’s Srinagar. Visuals from city’s Dalgate area. #JammuKashmir
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/N5TAiU6cQm
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2024
घायलों में मिस्बा (17 वर्ष), अजान कालू (17 वर्ष), हबीबुल्लाह राथर (50 वर्ष), अल्ताफ अहमद (21 वर्ष), फैजल अहमद (16 वर्ष), उर फारूक, फैजान मुश्ताक (20 वर्ष), जाहिद (19 वर्ष), गुलाम मुहम्मद सोफी (55 वर्ष) और सुमैया जान (45 वर्ष) शामिल हैं।
#WATCH | Srinagar, J&K: Visuals from outside SHMS Hospital where the injured in the grenade attack at TRC, Sunday market in Srinagar have been admitted. pic.twitter.com/lhshnjYSLs
— ANI (@ANI) November 3, 2024
इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताई और इसे अत्यंत चिंताजनक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “श्रीनगर के संडे मार्केट में निर्दोष दुकानदारों पर हुआ यह हमला निंदनीय है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना अनुचित है। सुरक्षा एजेंसियों को जल्द से जल्द इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।”
सेना और सुरक्षाबलों ने शनिवार को ही 15 लाख के इनामी लश्कर आतंकी अबु उस्मान को श्रीनगर में मार गिराया था। जबकि, अनंतनाग में 5 लाख के इनामी आतंकी अरबाज मीर और उसके एक साथी को मुठभेड़ में ढेर किया गया था। इसके एक दिन बाद ही श्रीनगर के व्यस्त इलाके में ग्रेनड अटैक से साफ है कि पाकिस्तान परस्त आतंकी एक बार फिर कश्मीर घाटी में खून बहाने पर आमादा हुए हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में काम करने वाले प्रवासियों पर भी हमले हुए हैं। एक सुरंग परियोजना में काम कर रहे कई प्रवासी मजदूरों की आतंकियों ने हत्या की थी। इससे पहले आतंकियों ने कश्मीर घाटी छोड़ जम्मू के रियासी और कठुआ जैसे जिलों में आम लोगों और सेना को निशाना बनाया था। वहां सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद आतंकी हमले तो बंद हुए, लेकिन अब फिर कश्मीर के इलाके में शुरू हो गए हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Militants hurled grenade at TRC, Sunday market in Srinagar. More details awaited. pic.twitter.com/97EGapejDT
— ANI (@ANI) November 3, 2024
इससे एक दिन पहले ही अनंतनाग और श्रीनगर के खानयार क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का सीनियर कमांडर भी शामिल था, जो इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था।