नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया, जिसके बाद गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई। वहीं, पांच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, जबकि एक घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। यह घटना दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। उधर, अब सेना के प्रवक्ता ने इस पर अपना बयान दिया है। सेना की ओर से इस घटना को आतंकी वारदात करार दिया गया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कम दृश्यता का फायदा उठाकर सेना के जवानों को निशाना बनाया। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और इसके बाद गाड़ी पर ग्रेनेड फेंके। उधऱ, पीएएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस बीच इस हमले में लश्कर ए तैयबा का नाम भी सामने आ रहा है। पुंछ इलाका जम्मू में आता है और जम्मू में पिछले लंबे समय से आतंकी वारदातें नहीं हुई हैं।
कहा जा रहा है कि आगामी दिनों में जम्मू में जी-20 का आयोजन किया जाना है, जिसे ध्यान में रखते हुए घाटी में माहौल को आतंकित करने के लिए इस आतंकी घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, इस बात के दावे पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे थे कि जी-20 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए घाटी में हमला किया जा सकता है।
#UPDATE | Five soldiers of the Indian Army lost their lives after an army truck caught fire in the Poonch district of Jammu & Kashmir today: PRO Defence Jammu
— ANI (@ANI) April 20, 2023
बीते दिनों पीएएफ की ओर से इस संदर्भ में धमकी भी दी गई थी। पीएएफ को जैश का फ्रंट बताया जाता है। उधर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और सेना प्रमुख मनोज पांडे से भी इस संदर्भ में रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि जनरल मनोज पांडे अभी दिल्ली में हैं। ह हमला बिंबर गली में किया गया है। यह घना इलाका बताया जाता है और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज पुंछ इलाके में भारी बारिश भी हो रही है।
बताया जाता है कि आतंकियों ने भारी बारिश का फायदा उठाकर सेना की गाड़ी में ग्रेनेड फेंके जिसके बाद सेना की गाड़ी आग के गोले में तब्दील हुई और पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि एक जवान घायल हो गया। शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि आतंकियों ने भारी बारिश का फायदा उठाकर इस हमले को अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि इस घटना में पाकिस्तान का भी हाथ हो सकता है। ध्यान रहे कि अभी हाल ही में गोवा में आयोजित होने जा रही एससीओ की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को आमंत्रित किया गया है, लेकिन अब इसे हमले के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बहिष्कार करने की बात कही जा रही है। उधर, आगामी जी -20 बैठक के आयोजन को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके की सर्च ऑपरेशन किए जाने की बात कही है।