newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kulgam Encounter Video: कुलगाम में आतंकियों ने वार्डरोब के पीछे कंक्रीट से बना रखा था बंकर!, एनकाउंटर में 4 दहशतगर्दों की मौत के बाद आया हैरतअंगेज Video

Kulgam Encounter Video: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए 2 एनकाउंटर में जवानों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में सेना के 2 जवान शहीद हुए हैं। कुलगाम के चिन्निगाम में हुए एनकाउंटर के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के ठिकाने का हैरतअंगेज वीडियो भी सामने आया है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए 2 एनकाउंटर में जवानों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में सेना के 2 जवान शहीद हुए हैं। कुलगाम के चिन्निगाम में हुए एनकाउंटर के बाद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के ठिकाने का हैरतअंगेज वीडियो भी सामने आया है। यहां 4 आतंकवादी एक घर में छिपे थे। उन्होंने घर में एक वार्डरोब के पीछे बंकर बना रखा था।

वीडियो में दिखता है कि एक वार्डरोब में दराज के ठीक नहीं से आतंकियों के बंकर में जाने का रास्ता बना हुआ है। ये बंकर कंट्रीट से बनाया गया। इससे ये आतंकियों के लिए काफी सुरक्षित था। आतंकी इस ठिकाने का लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे थे और वारदात के बाद सुरक्षाबलों की नजर से बचने के लिए यहां छिपते थे। चिन्निगाम के इस घर में आतंकियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था। तीन दिन तक एनकाउंटर चलता रहा। जिसके बाद 4 आतंकियों की लाशें बरामद कर इस बंकर का भंडाफोड़ किया जा सका। वहीं, कुलगाम के ही मोदरगाम में भी सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को एक अन्य एनकाउंटर में मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वेन ने कुलगाम एनकाउंटर को बहुत महत्वपूर्ण बताया है।

कुलगाम के चिन्निगाम और मोदरगाम में 6 आतंकियों के मारे जाने से सुरक्षबलों के हौसले और बुलंद हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वेन ने बड़ी तादाद में आतंकियों के मारे जाने को अहम उपलब्धि बताया है। उन्होंने इसे मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इस तरह की सफलता वास्तविक और संदेश के हिसाब से काफी सार्थक हैं। डीजीपी ने कहा कि कुलगाम में एनकाउंटर अभियान के सफल होने से संकेत मिलता है कि जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी को खत्म करने की जंग अपने अंजाम तक जरूर पहुंचेगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वक्त में कई आतंकी हमले हुए थे। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहम मीटिंग बुलाकर आतंकियों पर कड़ा प्रहार करने के लिए कहा था। जिसके बाद कई एनकाउंटर हुए हैं। इनमें कुलगाम के एनकाउंटर बहुत अहम हैं।