newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP News: बिहार में जादूगर बनकर करतब दिखा रहा था रेप का आरोपी, तभी पहुंच गई पुलिस और फिर…

MP News: पूरा मामला खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र का है। टीआई शिवराम जाट के अनुसार, सुरगांव बंजारी के निवासी नानकराम पुत्र रामेश्वर गवली पर 15 साल पहले रेप का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नानकराम को गिरफ्तार भी कर लिया था।

नई दिल्ली। कहते हैं अगर आपने कोई गलत काम किया है तो उसकी सजा आपको जरूर मिलेगी। भले ही थोड़ा समय लगे लेकिन सजा जरूर मिलेगी। इस बात से जुड़ा कुछ ऐसा नजारा बिहार से देखने को मिला है। यहां मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने एक जादूगर को 15 साल पुराने रेप के मामले में गिरफ्तार किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक इनामी आरोपी था जो कि फरार चल रहा था। जब सूचना के आधार पर पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो वो पटना में जादूगर बनकर स्टेज शो कर रहा था। ऐसे में पुलिस ने भी पहले दर्शक बनकर आरोपी जादूगर का शो देखा और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।

2007 में आरोपी ने किया था रेप

बताया जा रहा है इस आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इस आरोपी ने साल 2007 में रेप किया था जिसके बाद ये जमानत पर बाहर आया था लेकिन फिर पेशी के लिए नहीं पहुंचा। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। वहीं, जब खंडवा पुलिस को मुखबिर से इस आरोपी की सूचना मिली तो इसे कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

nanakram....

इस तरह से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

पूरा मामला खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र का है। टीआई शिवराम जाट के अनुसार, सुरगांव बंजारी के निवासी नानकराम पुत्र रामेश्वर गवली पर 15 साल पहले रेप का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नानकराम को गिरफ्तार भी कर लिया था। बाद में कोर्ट ने उसे जमानत दे दी लेकिन आरोपी कोर्ट पेशी पर नहीं आया और फरार हो गया। ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी विवेक सिंह ने उसपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

nanakram......

बीते दिनों हेड कॉन्स्टेबल रफीक खान को मुखबिर से सूचना मिली कि जादूगर बनकर आरोपी नानकराम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में रह रहा है। बताया ये भी गया था कि उसने वहां का आधार कार्ड भी बनवा लिया है। फिलहाल वो पटना में जादू का शो करने गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए पटना पहुंची। जहां आरोपी शो दिखा रहा था। ऐसे में पहले पुलिस ने दर्शक बनकर शो देखा और बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।