नई दिल्ली। बचपन में हम सभी ने कई ऐसे गेम खेले हैं जिसमें तस्वीर में छिपी चीजों को ढूंढना होता था। पहले ये गेम हमें कॉमिक की किताबों, अखबारों और मैगजीन में देखने को मिलते थे लेकिन वक्त अब डिजिटल हो चुका है तो अब ये गेम भी सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमा रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर अनेकों ऑप्टिकल इमेज (Optical Illusion) सामने आते रहते हैं। इन ऑप्टिकल इमेज को आप दिमाग को घुमा देने वाली तस्वीरें भी कह सकते हैं क्योंकि इन तस्वीरों में छिपी चीजों को ढूंढने में दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाती है। ये तस्वीरें आपका टाइम पास तो करवाती हैं ही साथ ही आपके दिमाग को भी तेज करती है।
आपको अगर किसी का आइक्यू लेवल चेक करना हो तो आप इन तस्वीरों के जरिए भी जान सकते हैं। हम तो आपके लिए रोजाना ऑप्टिकल इमेज चैलेंज लाते हैं ही तो आज भी हम लेकर आ गए हैं आपके लिए एक ऐसा ऑप्टिकल इमेज चैलेंज जिसमें आपको एक चिड़िया को ढूंढना है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पेड़ पर काफी सारे पत्ते हैं। इन्हीं पत्तों के बीच एक चिड़िया इस तरह से बैठी है कि उसे ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल है।
तस्वीर में छिपी चिड़िया को ढूंढने के लिए आपको 10 सेकंड का वक्त मिलेगा। इन 10 सेकंड में ही आपको तस्वीर में छिपी चिड़िया को ढूंढना है। वैसे अगर आप किसी चीज को ध्यान से देखने वाले लोग हैं तो आप तस्वीर में छिपी चिड़िया को ढूंढ लेंगे। तेज दिमाग वाले लोगों को भी ये ऑप्टिकल इमेज थोड़ा परेशान कर सकता है।
तो चलिए बताइए क्या आपको चिड़िया दिख गई। अगर आपका जवाब हां है तो सच में आप जीनियस हैं लेकिन जो लोग अभी भी चिड़िया को नहीं देख पाए हैं तो उन्हें दुखी होने की जरूरत नहीं है। नीचे दी गई तस्वीर में आप तस्वीर में छिपी चिड़िया देख सकते हैं।