नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पुलिस ने सुख्यात बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाले 23 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। बाबा बागेश्वर के एक प्रतिनिधि ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। मामला संजीदा था, तो एनआईए और इंटरपोल की भी मदद ली गई। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ का सिलसिला जारी है। अब आगामी दिनों में पूछताछ में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
पुलिस ने क्या कहा
उधर, पुलिस ने इस पूरे मामले में मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि गत 19 अक्टूबर को बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह ईमेल के माध्यम से दी गई थी। धमकी देने वाले शख्स ने बाबा से 20 लाख रुपए की मांग की थी। इतना ही नहीं, यह रकम नहीं दिए जाने पर बाबा को मौत के घाट उतारने की बात कही गई थी। उधर, धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया था, जिसके बाद एसपी अमित शर्मा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल एक स्पेशल सेल का गठन किया था।
एनआईए और इंटरपोल की मदद से आरोपी के बारे में जानकारी हासिल हो पाई। आरोपी बिहार का रहने वाला निकला। उसके पास से कई असलहा और एक डायरी बरामद हुए हैं। फिलहाल, पुलिस इन बरामद हुए सामग्री के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से गुरेज कर रही है।
कौन है आरोपी ?
वहीं, बात अगर आरोपी की करें, तो उसका नाम आकाश बताया जा रहा है। आरोपी ने तकनीक के मामले में महारथ हासिल कर रखी है। वो पलक झपकते ही किसी भी तकनीकी दुश्वारियों से निपटकर उसका समाधान तलाश निकालता है। हैरान करने वाली बात है कि आरोपी की उम्र महज 23 वर्ष है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अब देखना होगा कि आगामी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।