
नई दिल्ली। जिस गति से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उसके मद्देनजर केंद्र सरकार अब एक्शन मोड में आ चुकी है। आज इसी संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक हुई है। जिसमें कोरोना पर अंकुश लगाने की दिशा में रूपरेखा तैयार की गई है। बता दें कि आगामी 10 और 12 अप्रैल को कोरोना पर अंकुश लगाने की दिशा में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मॉक ड्रिल करने का फैसला किया गया है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि आगामी दिनों में कोरोना के कहर पर अंकुश लगाने की दिशा में सरकार की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। चलिए, अब आगे जान लेते हैं कि आखिर मौजूदा वक्त में कोरोना की कैसी स्थिति है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी कोरोना के कहर पर अंकुश लगाने की दिशा में अपनी रूपरेखा व्यक्त की और केंद्र से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए अब एसओपी जारी करने की दिशा में कदम उठाने होंगे। उन्होंने मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया। वहीं, अब इस संदर्भ में आगामी 9 अप्रैल को भी अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें कोरोना पर अंकुश लगाने की दिशा में विचार- विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ तैयारी की समीक्षा भी केंद्र के प्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी।
#WATCH | Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya chairs a meeting with State Health Ministers on the COVID-19 situation in the country pic.twitter.com/GTwPWECHsw
— ANI (@ANI) April 7, 2023
बीते चार सप्ताह में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं, उसका अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि 21 राज्यों के 72 जिलों को रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा 12 से 100 फीसद सेंपल संक्रमित मिले हैं। उधर, साप्ताहिक संक्रमण 10 फीसद है। बहरहाल, अब कोरोना की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।