newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab : पंजाब में गैंगस्टरों का झगड़ा खालिस्तान पर उलझा, इस बात को लेकर लॉरेंस बिश्नोई और अमृतपाल आए आमने-सामने

Punjab : लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद अब गौंडर गैंग ने भी धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। गैंग ने पंजाबी में पोस्ट डाली है और लिखा है कि लॉरेंस और गोल्डी दगाबाज हैं। लॉरेंस कौन होता है जो खालिस्तान बनने नहीं देगा। गैंगस्टरों ने लिखा कि लॉरेंस जेल में बैठकर बातें कर रहा है, अगर दम है तो बाहर आकर हमसे लड़े।

नई दिल्ली। बीते साल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्या के आरोप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग पर लगे, उसी लॉरेंस के बयान पर अब खुद को खालिस्तानी कहने वाले अमृतपाल सिंह ने जवाब दिया है। अमृतपाल सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई के बयान पर कहा कि सरकारें तो सिखों के खून की दुश्मन हैं बाकी लोग जो मर्जी करते रहें। अमृतपाल सिंह ने कहा कि वे तो लारेंस को मंत्री भी बना सकती हैं। ऐसा भिंडरांवाला के समय में भी हुआ था। अमृतपाल सिंह ने उकसाने वाला बयान देते हुए कहा कि सिखों से भेदभाव होता आया है और होता रहेगा। नौजवानों से गुजारिश है कि वे पंथ के लिए काम करें और आगे भी इसी प्रयास में जुटे रहें।

आपको बता दें कि इसके अलावा अपने बयान में अमृतपाल ने कहा, ‘हमने पंथ और पंजाब की रक्षा करनी है। किसी के पीछे लग कर अपनों के खून का दुश्मन नहीं बहाना, जैसा सिद्धू मूसेवाला मामले में हुआ। यही नहीं अमृतपाल सिंह ने कहा कि खालसा के पास हथियारों की कमी नहीं है। अंगरक्षकों के हथियारों के लाइसेंस रद्द होने के मामले में अमृतपाल सिंह ने कहा कि खालसा के पास हथियार बहुत हैं। असलहा कहीं नहीं जाएगा। वहीं अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह जल्द ही बंदी सिखों की रिहाई के लिए लगाए गए मोर्चे में भी शामिल होगा।

gangster lawrence bishnoi
गौरतलब है कि इस बीच पंजाब में गैंगवार भी चरम पर पहुंचती दिख रही है। लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद अब गौंडर गैंग ने भी धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। गैंग ने पंजाबी में पोस्ट डाली है और लिखा है कि लॉरेंस और गोल्डी दगाबाज हैं। लॉरेंस कौन होता है जो खालिस्तान बनने नहीं देगा। गैंगस्टरों ने लिखा कि लॉरेंस जेल में बैठकर बातें कर रहा है, अगर दम है तो बाहर आकर हमसे लड़े। गोल्डी बदमाश बन रहा है, लेकिन उससे अपने भाई की मौत का बदला तक लिया नहीं गया, वैसे तुम लोग दाउद बने घूमते हो।