newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya Ram Mandir: ‘हाथ में धनुष…माथे पर तिलक…चेहरे पर मुस्कुान’, सामने आई रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर

Ram Mandir Ayodhya: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर सामने आ चुकी है। इससे पहले इनकी एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधा हुआ था।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर सामने आ चुकी है। यह तस्वीर गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले की है। तस्वीर में रामलला के चेहरे पर मुस्कान और माथे पर तिलक देखा जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी रामलला की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनकी आंखों में पट्टी बंधा हुआ था, लेकिन उनकी इस तस्वीर में रामलला की आंखों से पट्टी हटा दिया गया है। बता दें कि इस मूर्ति को मैसूर के प्रख्यात मूर्तिकार अरूण योगीराज ने बनाया है।

मूर्ति की लंबाई 51 इंच है, जिसे आज यानी की गुरुवार को मंदिर में लाया गया है। वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी अरुण दीक्षित ने गुरुवार को बताया कि रामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है।  विधिवत मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है।

Ram Mandir

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसमें शामिल होने के बाबत राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथियों को आमंत्रित किया जा चुका है। जिसमें राजनीति, खेल, सिनेमा और कला क्षेत्र के दिग्गज शामिल हैं। लेकिन, आपको बता दें कि राजनीति क्षेत्र से जुड़े कई लोगों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया है। जिसमें कांग्रेस भी शामिल है।

वहीं, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी मुनाफा प्राप्त करने के मकसद से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम में तब्दील करके रख दिया है। फिलहाल, राम मंदिर को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।