newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nepal Plane Crash: नेपाल विमान घटना का पहला Video आया सामने, हादसे का दिखा खौफनाफ मंजर

Nepal Plane Crash: बताया जा रहा है कि दो इंजन वाले इस एटीआर 72 विमान में 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। 4 लोगों के अभी लापता होने की बात कही जा रही है। इस विमान हादसे में एक भी शख्स जीवित नहीं बचा है। हालांकि ये हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है।

नई दिल्ली। बीते दिन रविवार, 15 जनवरी को नेपाल में एक दर्दनाक विमान हादसा हो गया। हादसा ग्रस्त ये विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। बताया जा रहा है कि दो इंजन वाले इस एटीआर 72 विमान में 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। 4 लोगों के अभी लापता होने की बात कही जा रही है। इस विमान हादसे में एक भी शख्स जीवित नहीं बचा है। हालांकि ये हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

नेपाल में हुए इस दुख हादसे पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने सभी मृतकों के परिजनों से इस दुख की घड़ी में हिम्मत रखने की बात कही है। बता दें, मरने वालों में भारत के भी पांच लोग शामिल हैं।

सामने आया घटना से पहले का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो कि विमान हादसे के पहले का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि विमान में मौजूद एक शख्स फेसबुक लाइव कर रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है शख्स प्लेन के अंदर और बाहर का नजारा दिखा रहा है। तभी कुछ देर बाद विमान में आग लग जाती है।

इस वजह से हुआ हादसा!

नेपाल में रविवार को हुए इस विमान हादसे को लेकर जांच की जा रही है। तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि के चलते ये हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। सामने आए वीडियो में विमान का ऊपरी हिस्सा थोड़ा ऊपर उठते हुए और फिर उसके पंख बाईं ओर झुकते हुए नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि विमान चालक के गलत संचालन, विमान प्रणाली की खराबी या पायलट की थकान की वजह से भी घटना घट सकती है।