
नई दिल्ली। चलिए, छोड़िए, बाकी मसलों की चिंता, सुबह से ही ना जाने कितना कुछ पढ़कर आपका माथा भिनक गया होगा, तो इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक मजेदार खबर, जिससे रूबरू होने के बाद आपके वीरान दिल की गलियां गुलजार हो जाएंगी। आपकी खामोश जुबां पर तारीफों से लबरेज हर्फों का सैलाब अपने उफान पर पहुंच जाएगा। दरअसल, यह खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई है। वैसे भी प्रधानमंत्री मीडिया की धुरी माने जाते हैं। अखबारों के हर पन्नों से लेकर टीवी की दुनिया में सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहना, उनकी फितरत में शुमार है। तो इसी कड़ी में आज हम आपको उनसे जुड़ी एक बड़े ही मजेदार खबर के बारे में बताने जा रहे हैं। असल में अभी प्रधानमंत्री शिमला दौरे पर हैं, जहां उन्होंने विराट जनसभा को संबोधित किया है। संबोधन के दौरान उन्होंने कई मसलों पर अपनी राय सार्वजनिक की है, जिसके बारे में हम आपको अपनी पुराने प्रतिवेदनों में बता ही चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश: पीएम मोदी का भव्य स्वागत, रिज मैदान पर उमड़े जनसैलाब की झलक pic.twitter.com/TuinkUGYzN
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) May 31, 2022
लेकिन, इस रिपोर्ट में हम आपको उनके साथ हुई दिलचस्प घटना से रूबरू कराने जा रहे हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक युवती ने उनकी मां हीराबेन की अपने हाथों से बनाई पेटिंग भेंट की है, जिसे प्राप्त करने के उपरांत उनके मुख पर खुशी के भाव साफ परिलक्षित हो रहे थे। अपनी मां की तस्वीर भेंटस्वरूप प्राप्त होने के उपरांत प्रधानमंत्री ने उस युवती का धन्यवाद किया। खास बात यह थी कि यह पेटिंग उस युवती ने खुद ही बनाई थी। जब प्रधानमंत्री रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी वक्त ने युवती ने उन्हें यह पेटिंग भेंट की थी। खास बात है कि उस युवती ने यह तस्वीर खुद बनाई थी। प्रधानमंत्री से वार्ता के क्रम में युवती ने यह भी कहा कि उसने प्रधानमंत्री की भी पेटिंग बनाई है, लेकिन अफसोस किसी कारणवश वो उसे ला नहीं सकीं, जिसकी वजह से उसने माफी भी मांगी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहते हुए उसकी माफी को अस्वीकार कर दिया है, कोई बात नहीं है।
Himachal Pradesh: जब मां की फोटो देख रुके पीएम मोदी, एक महिला ने प्रधानमंत्री को भेंट की पेटिंग pic.twitter.com/4HXz1icbmo
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) May 31, 2022
बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर अलग तरह से लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। हम आपको भी आगे इस वीडियो से रूबरू कराएंगे। लेकिन, जिसे देखने के बाद आपकी क्या कुछ प्रतिक्रिया रहती है, आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम।