newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: ईद पर हलाल के लिए लाए गए बकरे पर लिखा था ‘राम’, हिंदूवादी दल मौके पर पहुंचे तो मच गया बवाल

Maharashtra: शिकायत के अनुसार, ईद पर हलाल करने के लिए दुकान में 22 बकरियां लाई गई थीं, जिनमें से एक पर राम का नाम लिखा था। शिकायतकर्ता ने तीनों व्यक्तियों पर पशु क्रूरता का भी आरोप लगाया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद शफी शेख, साजिद शफी शेख और कुय्याम के रूप में हुई है।

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस ने नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर में एक मीट की दुकान को सील कर दिया, क्योंकि हलाल के लिए लाए गए एक बकरे पर धार्मिक नाम लिखा हुआ मिला, एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया। शनिवार को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसके बाद दुकान को बंद कर दिया गया और मालिक तथा दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

शिकायत के अनुसार, ईद पर हलाल करने के लिए दुकान में 22 बकरियां लाई गई थीं, जिनमें से एक पर राम का नाम लिखा था। शिकायतकर्ता ने तीनों व्यक्तियों पर पशु क्रूरता का भी आरोप लगाया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद शफी शेख, साजिद शफी शेख और कुय्याम के रूप में हुई है। उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) और धारा 34 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

घटना तब शुरू हुई जब बकरीद के अवसर पर कथित तौर पर “राम” नाम से लिखे बकरे को हलाल के लिए लाया गया था। इस बात की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया। उनके विरोध के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर के सेक्टर वन में गुडलक मटन शॉप में “राम” लिखा बकरा बिक्री के लिए रखा गया था। हिंदू समूहों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के जवाब में पुलिस ने दुकान के मालिक को हिरासत में लिया है और आईपीसी की कई धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए हैं।