newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmed: मिट्टी में मिल गया अतीक का दबदबा, माफिया को देखते ही कोर्ट में वकीलों ने लगाए ये नारे, देखें Video

Atiq Ahmed: बताया जा रहा है कि कोर्ट से उमेश पाल अगवा केस में दोषी करार दिए जाने के बाद माफिया अतीक जोर-जोर से रोने लगा। उसका भाई अशरफ भी उसके साथ रोने लगा। इससे पहले माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के प्रयागराज कोर्ट पहुंचने पर काफी गहमागही देखने को मिली।

नई दिल्ली। जिस अतीक अहमद के सामने किसी की जुबान नहीं खुलती थी। जिसकी प्रयागराज में तूती बोलती थी। आज उस माफिया अतीक का दबदबा मिट्टी में मिल गया है। उमेश पाल अपहरण मामले में मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपी को दोषी करार दिया है। अतीक के अलावा दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को मामले में दोषी ठहराया गया है। जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 अभियुक्तों को कोर्ट ने बरी किया है। इसी बीच उमेश पाल अपहरण केस में अतीक समेत तीन आरोपी को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही तीनों आरोपियों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी ठोका है।

वहीं जब माफिया अतीक को कोर्ट के अंदर लाया जा रहा था उस वक्त वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अतीक के खिलाफ जमकर नारेबाजी। उमेश पाल को अगवा करने के केस में कोर्ट में उसके मुंह पर ही वकीलों ने ‘फांसी दो- फांसी दो’ के नारे लगाए। साथ ही अतीक अहमद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

इतना ही नहीं खबर है कि जूतों की माला तक माफिया को पहना दी गई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कोर्ट से उमेश पाल अगवा केस में दोषी करार दिए जाने के बाद माफिया अतीक जोर-जोर से रोने लगा। उसका भाई अशरफ भी उसके साथ रोने लगा। इससे पहले माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के प्रयागराज कोर्ट पहुंचने पर काफी गहमागही देखने को मिली। कोर्ट के बाहर वकील वरुण देव पाल ने माफिया को जूते की माला पहनाने के पहुंचा। वकील ने बताया कि ये जूता राजूपाल और उमेश पाल के परिवार वालों की है। इसके साथ पाल समाज के वकीलों ने माफिया को फांसी की सजा देने की मांग की।

बता दें कि साल 2006 में उमेश पाल की माफिया अतीक और अशरफ ने उसकी किडनैपिंग की थी। अपहरण के दौरान अतीक अहमद ने  उमेश पाल को मारा पीट और टॉर्चर भी किया। इसके बाद 2007 में उमेश पाल ने अतीक समेत 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसी मामले में आज 17 साल बाद उमेश पाल के परिवार वालों को इंसाफ मिला है।