newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ पर घमासान तेज, तमिलनाडु में फिल्म पर लगा बैन, मल्टीप्लेक्स संगठनों ने इस वजह से लिया फैसला

The Kerala Story: तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि रविवार से फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सिनेमाघरों में बैन कर दिया गया है इसके पीछे राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था और फिल्म को मिल रहे खराब रिस्पॉन्स कारण बताया है। यानि की अब राज्य में लोग सिनेमाघरों में फिल्म को नहीं देख पाएंगे।

नई दिल्ली। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर देशभर में बवाल देखने को मिल रहा है। फिल्म के टेलर आने के बाद से ही घमासान बढ़ता गया। हालांकि विवाद के बीच फिल्म 5 मई को देशभर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा चुकी है। निर्देशक सुदीप्तो सेन की इस फिल्म को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। राजनीतिक दलों ने फिल्म को बैन करने की मांग भी है। इतना ही नहीं द केरल स्टोरी को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया था। लेकिन कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की इस मांग को खारिज कर दिया था और फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। हालांकि फिल्म द केरल स्टोरी के रिलीज होने के बाद बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच तमिलनाड में फिल्म को मल्टीप्लेक्स में नहीं दिखाई जाएगी। इसके पीछे कानून-व्यवस्था का हवाला दिया है।

खबरों के मुताबिक, रविवार से ही सभी मल्टीप्लेक्स थिएटरों और सिनेमाघरों में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को नहीं दिखाने का फरमान जारी किया है। वहीं तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि रविवार से फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सिनेमाघरों में बैन कर दिया गया है इसके पीछे राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था और फिल्म को मिल रहे खराब रिस्पॉन्स कारण बताया है। यानि की अब राज्य में लोग सिनेमाघरों में फिल्म को नहीं देख पाएंगे। बता दें कि राज्य में राजनीतिक दलों ने मूवी को पर्दे पर दिखाए जाने का विरोध प्रदर्शन किया था।

बता दें कि निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म में कोई भी बड़े कलाकार न होने के बावजूद दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 12 करोड़ बताई जा रही है। कुल मिलाकर द केरल स्टोरी ने 20 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की कहानी की बात करे तो द केरल स्टोरी में दिखाया गया है कि कैसे हिंदू युवतियों का ब्रेनवॉश किया गया है और उन्हें जबरन धर्मांतरण करके आतंकी संगठन ISIS में भर्ती करवाया जाता है। युवतियों को ब्रेनवॉश करके  सीरिया, अफगानिस्तान भेजा जाता है।

इस विपुल अमृतलाल शाह फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता है। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो मुख्य भूमिका में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी है।