newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Abhinandan Varthaman: भारत का वो शेर, जिसने पाक की सीमा में घुसकर दुश्मनों को खदेड़ा, जानें कैसे हुई थी भारत वापसी

Abhinandan Varthaman: आज के दिन ही बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तानियों ने भारत पर हवाई हमले की नापाक साजिश रची थी। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी तमतमाया हुआ था और वो बदला लेने की तलाश में था।

नई दिल्ली। अभिनंदन वर्धमान…वो शेर जिसने पाकिस्तान में घुस कर उनके लड़ाकू विमानों को ढेर कर दिया। पाक की सीमा में घुस कर भारत माता की जय के नारे लगाए। पाकिस्तान में कैद होकर भी हार नहीं मानी। जी हां आज ही के दिन अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानियों ने धोखे से अपने देश में कैद कर लिया था और उनके साथ बदसलूकी की। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि उन दिनों हुआ क्या था और कैसे उन्हें वापस भारत लाया गया।

abhinandan2

पाक की साजिश को किया नाकाम

आज के दिन ही बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तानियों ने भारत पर हवाई हमले की नापाक साजिश रची थी। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी तमतमाया हुआ था और वो बदला लेने की तलाश में था। एयर स्ट्राइक के अगले दिन ही पाक ने भारत के आर्मी ठिकानों पर हमला करने की ठानी और हमारी सीमा में अपने F-16 लड़ाकू विमान भेजे। भारत सरकार भी हमले के लिए बिल्कुल तैयार थी, इसलिए जवाबी कार्रवाई करते हुए वायु सेना को सक्रिय कर दिया। इस वक्त अभिनंदन मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तानी  F-16 लड़ाकू विमान को टक्कर दे रहे थे। इसी दौरान एक पाक F-16 को ध्वस्त करने के लिए अभिनंदन ने उसका पीछा किया। अभिनंदन  F-16 लड़ाकू विमान को खत्म कर चुके थे लेकिन उसका पीछा करते-करते वो पाक की सीमा में पहुंच चुके थे और भारतीय विमान को अकेला देख पाकिस्‍तानी जेट्स ने उनपर हमला कर लिया और अभिनंदन को पकड़ लिया।

abhinandan1

भारत ने दी पाक को सीधे युद्ध की धमकी

जब ये खबर भारत सरकार को लगी तो भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाया गया। इतना ही नहीं पाक ने अभिनंदन की एक वीडियो भी जारी की, जिसमें उनको चाय पिलाई जा रही थी। पाक की तरफ से कहा गया कि अभिनंदन बिल्कुल ठीक है। भारत सरकार ने पाक को सीधे हमले की चुनौती थी, जिसके बाद अभिनंदन की सुरक्षित भारत वापसी कराई गई।