नई दिल्ली। भाजपा उम्मीदवार राजमाता अमृता रॉय के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव पर चर्चा की, जहां वह तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। पीएम मोदी ने मोइत्रा द्वारा कथित तौर पर गरीबों का शोषण करने और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त किए गए धन को पुनः प्राप्त करने के और उसको गरीबों में बांटने लिए काम करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं।
बड़ी ख़बर
PM मोदी की तरफ़ से बंगाल में ED के द्वारा जब्त पैसे को ग़रीबों में बांटने की पहल शुरू की जाएगी। @amitabhnews18#Loksabhaelection2024 #WestBengal #ed #pmmodi @AnkitaOmDubey pic.twitter.com/fRYTMpcQPN— News18 India (@News18India) March 27, 2024
एक बीजेपी नेता ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रानी मां’ अमृता रॉय से कहा कि भ्रष्ट लोगों ने आम लोगों का पैसा लूटा है और भ्रष्टाचारियों ने जो भी संपत्ति और धन जब्त किया है, उसे ईडी द्वारा गरीब लोगों को वापस किया जाना चाहिए… इसे सुनिश्चित करने के लिए वह कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।”
पीएम ने यह भी कहा कि एक तरफ बीजेपी देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है तो दूसरी तरफ सभी भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं. पीएम ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल राज्य में ‘परिवर्तन’ के लिए मतदान करेगा।
In a phone call with ‘Rajmata’ Amrita Roy (BJP candidate from Krishanagar, West Bengal), PM Modi said that he is exploring legal options to ensure that the money looted from the poor in West Bengal goes back to them through whatever assets and money ED has attached from the… pic.twitter.com/F0oBQMlKWJ
— ANI (@ANI) March 27, 2024
भाजपा नेताओं ने कहा कि एक ओर जहां मोदी देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, वहीं दूसरी ओर सभी भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने के लिए एकजुट हो गये हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल में लोग बदलाव के लिए मतदान करेंगे। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच कथित भ्रष्टाचार भाजपा के लिए मुख्य मुद्दों में से एक है। बीजेपी पिछले कुछ समय से खासकर पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी समेत कुछ नेताओं की गिरफ्तारी और बड़ी मात्रा में धन और अन्य संपत्तियों की जब्ती को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर रही है. भाजपा ने 2019 में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी। इस बार वह और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयासरत है।