newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Attack On Police: राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद, हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई उदयपुर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Attack On Police: मामला उदयपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य मांडवा इलाके का है जहां अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस पर अपराधियों और उनके परिजनों द्वारा हमला कर दिया गया। अपराधियों और उनके परिवार द्वारा किए गए इस हमले में एसएचओ उत्तम सिंह कांस्टेबल मनोज समेत छह लोगों के घायल होने की खबर है। कहा जा रहा है कि एक कांस्टेबल मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। 

नई दिल्ली। राजस्थान में पुलिस पर हमला हुआ है। मामला उदयपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य मांडवा इलाके का है जहां अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंची पुलिस पर अपराधियों और उनके परिजनों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। अपराधियों और उनके परिवार द्वारा किए गए इस हमले में SHO उत्तम सिंह कांस्टेबल मनोज समेत छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। कहा जा रहा है कि एक कांस्टेबल मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है।

Attack On Police

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मांडवा थाना क्षेत्र में लूट के प्रकरण में वांछित अपराधी क्षेत्र के पहाड़ की मगरी पर बने घरों में पहुंचे हुए हैं। इसी जानकारी के आधार पर एसएचओ उत्तम सिंह और 6 पुलिसकर्मी, रनिया गैंग के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी लेकिन जैसे ही अपराधियों को इस बारे में जानकारी लगीं तो उन्होंने और उनके रिश्तेदारों ने चारों तरफ से पुलिस की टीम को घेर लिया। इसके बाद पुलिस पर उनकी तरफ से पत्थर, लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला किया गया। इस हमले में पुलिस के एसएचओ उत्तम सिंह कांस्टेबल मनोज समेत छह लोगों के घायल हो गए हैं। वहीं, एक कांस्टेबल मनोज इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अभी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Attack On Police

छीन लिए राइफल और पिस्टल समेत अन्य हथियार 

आईजी अजय पाल लांबा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जब अपराधियों और उनके परिवार वालों द्वारा पुलिस को चारों ओर से घेर लिए गया तो उन्होंने सभी के राइफल और पिस्टल समेत दूसरे हथियार भी छीन लिए। जिस अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस गांव पहुंची थी वो मांडवा थाना क्षेत्र में लूट के प्रकरण में वांछित है। फिलहाल अभी तक मामले में किसी के भी गोली लगने की बात सामने नहीं आई है। घायल पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है।